December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

अलवर : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले रहें सावधान, CCTV कैमरों से हो रही निगरानी, कटे ई-चालान !

अलवर : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले रहें सावधान, CCTV कैमरों से हो रही निगरानी, कटे ई-चालान !

अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोग ट्रैफिक नियमों का पालन तभी करते हैं जब रास्ते में पुलिस दिखाई दे, क्योंकि उन्हें चालान का डर बना रहता हैं और जहां पुलिस ना दिखाई दे लोग धड़ल्ले से नियमों की अवेहलना करते नजर आते हैं। लेकिन अलवर में पुलिस की ओर से कंट्रोल रूम स्थित अभय कमांड सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए लॉकडाउन में बेवजह घूमने और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लाेगाें की ऑनलाइन निगरानी रखी जा रही है। साथ ही वाहन चालकों के ऑनलाइन ई-चालान भी काटे जा रहे हैं।

पिछले 3 दिन में काेराेना गाइडलाइन व ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 41 वाहन चालकों के सीसीटीवी फुटेज के आधार ऑनलाइन ई-चालान काटे जा चुके हैं। 10 मई काे दाे ई-चालान काटे गए जबकि 11 मई काे 28 एवं 12 मई काे 11 ई-चालान काटे गए। एएसपी मुख्यालय सरिता सिंह ने बताया कि अभय कमांड सेंटर के 227 सीसीटीवी कैमरे एक्टिव हैं। लॉकडाउन के दाैरान जहां भी भीड़भाड़ नजर आती है। पुलिस कंट्रोल रूम से संबंधित थाने काे इसकी सूचना दी जाती है। इधर, ट्रैफिक प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि अभय कमांड सेंटर से जाे ई-चालान काटे जा रहे हैं, ट्रेफिक पुलिस उक्त वाहन चालक से जुर्माना वसूल रही है।