December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में भीषड़ सड़क हादसा, कोहरे के चलते भिड़ी कई गाड़ियां, 13 की मौत !

पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में भीषड़ सड़क हादसा, कोहरे के चलते भिड़ी कई गाड़ियां, 13 की मौत !

पश्चिम बंगाल स्थित जलपाईगुड़ी के धुपगुड़ी सिटी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां, कोहरे के चलते कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं 18 घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। जलपाईगुड़ी के एएसपी डॉ सुमंत राय ने जानकारी दी कि मंगलवार रात को 9:5 बजे बोल्डर से लदा ट्रक मायानाली से जा रहा था। दूसरी ओर एक टाटा मैजिक और मारुति वैन गलत दिशा में आ रही थी। इस बीच कोहरे के चलते पहले ट्रक और टाटा मैजिक भिड़ी और फिर मारुति वैन भी भिड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को धुपगुड़ी के एक अस्पताल ले जाया गया तो वहीं मृतकों का शव पोस्टमार्टम हाउस रवाना किया गया।

चश्मदीदों के अनुसार एक्सीडेंट के दौरान ट्रक से कई बोल्डर छटक कर दूसरी गाड़ियों पर गिर घए। इस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवरे को हिरासत में ले लिया है। उनका दावा है कि बोल्डर से लदा ट्रक एक दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।