December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

उत्तरप्रदेश : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बरामद किया 20 करोड़ कीमत का 47 बोरी गांजा !

उत्तरप्रदेश : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बरामद किया 20 करोड़ कीमत का 47 बोरी गांजा !

उत्तरप्रदेश में गांजे की तस्करी एक कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी मुस्तैदी दिखा रही हैं। इस कड़ी में अब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं और उन्होंने 20 करोड़ कीमत का 47 बोरी गांजा बरामद किया हैं। आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास से गुजरी सिक्स लेन पर पवई थाना व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। एक व्यक्ति को तीन लाख रुपये नकद व तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार भी किया गया। बरामद गांजे की अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि सुल्तानपुर गांव से गुजरे सिक्स लेन के किनारे स्थित एक मंदिर के पास भारी मात्रा में गांजा रखा हुआ है। सूचना मिलते ही एसओ पवई अयोध्या तिवारी व स्वाट टीम प्रभारी बृजेश सिंह मय दल बल मौके पर पहुंच गए। मौके से पुलिस ने 47 बोरी गांजा बरामद किया।

इसके साथ ही तीन लाख रुपये नकद व तमंचे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजा की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। गांजा उड़ीसा से लाया जा रहा था। बरामदगी के बाद तहसीलदार नवीन प्रसाद व सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी ने तौल कराई, तो वजन 16.47 क्विंटल मिला।

पकड़े गए युवक ने अपना नाम राजमन यादव पुत्र विदेशी यादव निवासी इमादपुर थाना बसखारी जिला आंबेडकर नगर बताया। पकड़े गए युवक ने स्वीकार किया कि उसने गांजा उड़ीसा से मंगाया है और उसे आंबेडकर नगर में एक व्यापारी को सप्लाई करने की योजना बना रहा था। पुलिस ने मौके से एक बाइक भी बरामद किया है।