December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

जानिए देहरादून का इतिहास !

देहरादून कई प्रकार की पौराणिक कहानियों और सांस्कृतियों में भी शामिल है. इसका इतिहास रामायण और महाभारत के समय का है. कहा जाता है कि भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण, लंका के राजा रावण को मार कर इसी रास्ते से गुजरे थे. यह एरिया महाभारत के समय से कौरवों और पांडवों के गुरु द्रोणाचार्य से भी जुड़ा हुआ है. यहाँ के मंदिरों का इतिहास लगभग 2000 साल पुराना है. महाभारत के युद्ध के बाद पांडवों का इस क्षेत्र से संबंध रहा है. यमुना नदी के तट पर कालसी में अशोक के शिलालेख मिलने से यह पता चलता है कि पहले यह क्षेत्र बहुत सम्पन्न हुआ करता था. सातवीं शताब्दी में सुधनगर के रूप में एक चीनी यात्री ने इसे देखा था उसके बाद यह कालसी के नाम से जाना जाने लगा. कालसी के समीप हरिपुर के राजा रसाल के भग्नावशेष मिले थे जोकि इसकी सम्पन्नता को बतलाते है.

सन 1368 में तिमोर के महमूद गजनवी ने इस एरिया में हमला किया. देहरादून दो शब्दों से मिलकर बना है देहरा और दून. इसमें देहरा शब्द का अर्थ है डेरा, जब सिख गुरु हर राय के पुत्र राम राय इस जगह आये तो उन्होंने अपने और अपने साथियों का डेरा यहाँ लगाया. तभी से इस डेरा शब्द को बदलकर देहरादून कर दिया गया. कुछ इतिहासकारों का यह भी कहना है कि देहरा शब्द खुद में एक सार्थक शब्द है, हिंदी में देहरा शब्द का अर्थ देवग्रह या देवालय होता है इसी तरह दून शब्द का अर्थ संस्कृत में द्रोणी होता है, जिसका मतलब होता है दो पहाड़ों के बीच की घाटी. इस तरह इसका नाम देहरादून पड़ा.

सिख गुरु ने अपने संप्रदाय की स्थापना की और औरंगजेब से समर्थन प्राप्त किया, उसके बाद सन 1757 में रोहिल्ला नाजीबुछोउला से और सन 1785 में ग़ुलाम कादिर से भी समर्थन प्राप्त किया. सन 1801 तक इस क्षेत्र में अर्थव्यवस्था रही. फिर सन 1816 में ब्रिटिशर ने इस जगह पर कब्जा कर लिया और उसके बाद सन 1827 – 28 में मसूरी और लन्दौर के शहरों को प्राप्त किया. देहरादून जिले को सन 1970 के दशक में गढ़वाल मंडल से जोड़ा गया. सन 2000 में उत्तरांचल राज्य, उत्तराखंड के रूप में स्थापित होने के बाद यह यहाँ की राजधानी के रूप में स्थापित हुआ.

देहरादून का मौसम (Dehradun Weather)

देहरादून में निम्न मौसमों के अनुसार आया जा सकता है-

  • मार्च से जून – यह समय है जब ज्यादातर लोग समूह में यहाँ आते है. इस समय मौसम खुशनुमा एवं साफ़ रहता है और यह समय यहाँ लोगों को आनंद लेने और साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए सबसे अच्छा है. यहाँ का तापमान इस समय ज्यादा से ज्यादा 35 डिग्री सेल्सियस और कम से कम 17 डिग्री सेल्सियस रहता है. देहरादून में इस समय आप हल्के कॉटन के कपड़े ले जा सकते है और खुशनुमा गर्मी का आनंद ले सकते है.
  • जुलाई से सितम्बर – इस समय यहाँ बहुत बारिश होती है जिससे देहरादून सुंदर दिखाई देने लगता है और यहाँ हर जगह हरियाली छा जाती है. इस मौसम के दौरान देहरादून बहुत ही आकर्षक प्रतीत होता है, और गर्मी के बाद बारिश की बूंदों का मज़ा लेने के लिए यह बहुत अच्छी जगह है.
  • अक्टूबर से फरवरी – इस समय देहरादून में पतझड़ के मौसम की शुरुआत होती है और इस समय यहाँ मौसम ठंडा हो जाता है. ठण्ड का मौसम यहाँ दिसम्बर के समय पड़ता है तब यहाँ तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है. यहाँ आसपास की जगहों में बर्फ भी गिरती है, यहाँ का तापमान इस समय ज्यादा से ज्यादा 22 डिग्री सेल्सियस होता है यहाँ आने के लिए यह समय भी बहुत अच्छा है, इस समय आप गर्म कपड़ों का उपयोग कर सकते है.