September 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

भोजन का स्वाद बढ़ाने वाला नमक सवार सकता है आपकी जिंदगी, जानें कैसे !

क्या आप जानते हैं कि भोजन में स्वाद भरने वाला नमक आपके जीवन में भी नए रंग भर सकता हैं। जी हाँ, वास्तु के अनुसार एक चुटकी नमक मात्र से आपके जीवन में आई नकारात्मकता और दुखों को दूर किया जा सकता हैं। नमक के ये छोटे-छोटे दाने आपके जीवन की बड़ी-बड़ी परेशानियों को हल कर सकते हैं। नमक का स्वाद जितना खारा होता हैं, यह आपकी जिंदगी में उतना ही मधुर स्वाद लेकर आता हैं। तो चलिए जानते हैं नमक के उन उपायों के बारे में, जो आपके जीवन में मधुरता लेकर आए।

* वास्तुदोष को खत्म करने के लिए कांच की कटोरी में नमक डाल कर शौचालय और स्नान घर में रखें। नमक और कांच राहु की वस्तुएं होने के कारण उनके नकारात्मक प्रभाव को समाप्त करते हैं। राहु को नेगेटिव एनर्जी और कीट-कीटाणुओं का भी सूचक माना जाता है। ये घर के सुख, धन और स्वास्थ्य को प्रभाविओत करते हैं।

* कांच के पात्र में नमक डालकर घर के किसी भी कोने में रख दें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। राहु, केतु की दशा या मन में बुरे विकचार और डर उत्पन्न होने पर यह उपाय लाभकारी सिद्ध होता है।

* टुकड़े वाले नमक को लाल रंग के वस्त्र में बांधकर पोटली बनाकर घर के मेन गेट पर लटकाने से बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं कर सकती। व्यापार में प्रगति के लिए कार्यस्थल के मुख्य द्वार पर अौर लॉकर के ऊपर पोटली लटकाने से लाभ मिलता है।

* रात्रि से पूर्व पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर हाथ-पांव धोने से चिंताअों से छुटकारा मिलता है और अच्छी नींद आती है। राहु एवं केतु के अमंगल प्रभाव भी नष्ट होते हैं।

* घर में रॉक साल्ट लैंप रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। वास्तु के अनुसार इस उपाय से घरेलू जीवन में समन्वय और सुख-समृद्धि बढ़ती है। रोगों का भी नाश होता है।

* सप्ताह में एक बार नमक मिले पानी से बच्चों को स्नान करवाने से नजर दोष अौर स्वास्थ्यं संबंधी परेशानियों में कमी आती है।