January 10, 2025

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

इन 5 बातों से जानिए कैसे थे पिछले जन्म में आप !

लोगो को अक्सर ये उत्सुकुता बानी रहती है कि वो अपने पिछले जन्म में क्या थे। हम सब जानने की कोशिश करते रहते है की आखिर क्या है हमारे पिछले जन्म का राज़। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी बातें बताई है जिनसे हम जान सकते है की क्या थे अख़िर हम पिछले जन्म में। जानिए क्या है वो बातें-

# ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु अगर आपकी कुंडली में पहले स्थान पर बैठा हुआ है तो आप समझ सकते है कि आप पूर्व जन्म में किसी विद्वान परिवार में जन्मे थे।

# अगर कुंडली में गुरु पांचवे, सातवें और नवम स्थान पर बैठा हुआ है तो आप धर्मात्मा और विवेकशील रहे होंगे साथ ही आप पढाई में भी होशियार रहे होंगे।

# अगर राहु पहले या सातवें स्थान पर बैठा हुआ है तो ऐसे व्यक्ति की अस्वाभाविक मृत्यु हो सकती है। मन भी उलझनों में घिरा रहता होगा और वैवाहिक जीवन भी अस्थिर रहा होगा।

# जिसका जन्म कर्क लग्न में हुआ है और चंद्रमा राशि में बैठा हुआ है तो ऐसे व्यक्ति पिछले जन्म में व्यापारी रहे होंगे।

# इन लोगो के जीवन में थोड़े बहुत उतार चढाव आते रहते हैं।और अगर मंगल छठे , सातवे और दसवे स्थान पर हैं तो ऐसे व्यक्ति क्रोधी स्वभाव का रहा होगा और बहुत लोगो को कष्ट दिया होगा।