September 21, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

गलत दिशा में रखे मनी प्लांट से हो सकती है धन की हानि

हर पौधे के लिए एक दिशा निर्धारित है। घर में मनी प्लांट लगाने से धन और सुख-समृद्धि बढ़ती है, लेकिन गलत दिशा में रखे मनी प्लांट की वजह से आपको पैसों का नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

मनी प्लांट को कभी ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में ना रखें। इससे पैसों का नुकसान तो होगा ही, सेहत और रिश्तों पर भी नेगेटिव असर पड़ेगा।

ध्यान रखें कि मनी प्लांट की बेलें कभी भी जमीन पर नहीं फैलानी चाहिए। ऐसा होना भी घर में कई तरह के नुकसान का कारण बन सकता है।

मनी प्लांट को घर के बाहर लगाने की जगह घर के अंदर ही लगाना शुभ होता है। इसे गमले या बोतल में लगाया जा सकता है।

मनी प्लांट के पत्तों का मुरझाना या सफ़ेद हो जाना भी अशुभ माना जाता है। रोज़ मनी प्लांट को पानी दें और सफ़ेद या मुरझाई पत्तियों को कांट दें।

मनी प्लांट धन के साथ-साथ रिश्तों में मधुरता लाने का काम भी करता है। इसे भूलकर भी पूर्व-पश्चिम में न लगाए वरना पति-पत्नी के बीच तनाव हो सकता है।

मनी प्लांट के लिए आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व दिशा) को श्रेष्ठ माना जाता है। इसे गणेशजी की दिशा मानी जाती है। यहां रखा मनीप्लांट सुख-समृद्धि बढ़ाता है