December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Navratri 2019: पाना चाहते हैं मां दुर्गा का आशीर्वाद, राशि के अनुसार चढाएं मातारानी को पुष्प

नवरात्रि का त्यौंहार मां दुर्गा के स्वरूपों की पूजा के लिए जाना जाता है और इन नौ दिनों में मातारानी के विभिन्न स्वरूपों की सेवा की जाती हैं। सभी चाहते हैं कि उन्हें मा दुर्गा का आशीर्वाद मिले और जीवन के सभी दुख-दर्द दूर हो सके। पूजा के दौरान सभी भक्त मातारानी को फूल-पुष्प अर्पित करते हैं। तो ऐसे में अगर राशि के अनुसार पुष्प अर्पित किए जाए तो इसका ज्यादा फायदा मिलता हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए यह जानकारी लेकर आए हैं कि किस राशि के जातक को कौनसे पुष्प मातारानी को अर्पित किये जाने चाहिए।

मेष राशि

मेष राशि का स्वामी मंगल होने के कारण इसके जातकों को लाल रंग के पुष्प मां दुर्गा पर चढ़ाने चाहिए, इनमें कनेर, लाल कमल गुड़हल, गुलाब अथवा किसी भी तरह के लाल पुष्प हों।

वृषभ राशि

वृषभ राशि का स्वामी शुक्र होने के कारण इसके जातकों को मां दुर्गा पर श्वेत कनेर, सदाबहार, बेला, श्वेत कमल, गुडहल, हरसिंगार आदि जितने भी श्वेत प्रजाति के पुष्प हैं उन्हें अर्पित करना चाहिए।

मिथुन राशि

मिथुन राशि का स्वामी बुध होने के कारण इसके जातकों को मां दुर्गा की पूजा द्रोणपुष्पी, गेंदा, पीला कनेर, गुडहल और केवड़ा पुष्प से से करनी चाहिए।

कर्क राशि

कर्क राशि का स्वामी चंद्र होने के कारण इसके जातकों को गेंदा, गुडहल, सदाबहार, श्वेत कमल, श्वेत कनेर, चमेली रातरानी और अन्य जितने भी प्रकार के श्वेत और गुलाबी पुष्प हैं उन्हीं से मां की आराधना कि जनि चाहिए।

सिंह राशि

सिंह राशि का स्वामी सूर्य होने के कारण इसके जातकों को किसी भी तरह के पुष्प से कमल, गुलाब, कनेर, गुड़हल से मां की पूजा करके कृपा पा सकते हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि का स्वामी चंद्र होने के कारण इसके जातकों को गुड़हल, गुलाब, गेंदा, हरसिंगार एवं किसी भी तरह के अति सुगंधित पुष्पों से मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए।

तुला राशि

तुला राशि का स्वामी शुक्र होने के कारण इसके जातकों को श्वेत कमल, कनेर, गेंदा, गुड़हल, जूही, हरसिंगार, सदाबहार, केवड़ा, बेला चमेली आदि पुष्पों से मां भगवती की आराधना करनी चाहिए।

वृश्चिक राशि

इस राशि का स्वामी मंगल होने के कारण इसके जातकों को किसी भी प्रजाति के लाल पुष्प, पीले पुष्प, एवं गुलाबी पुष्प से पूजा करके मां दुर्गा की कृपा प्राप्त हो सकती है।

धनु राशि

इस राशि का स्वामी बृहस्पति होने के कारण इसके जातकों को कमल पुष्प, कनेर, गुड़हल, गुलाब, गेंदा, केवडा, और कनेर की सभी प्रजातियां के पुष्पों से मां का पूजन-अर्चना करनी चाहिए।

मकर राशि

इस राशि का स्वामी शनि होने के कारण इसके जातकों को किसी भी तरह के नीले पुष्प, कमल, गेंदा, गुलाब, गुड़हल आदि से मां शक्ति की पूजा-आराधना करनी चाहिए।

कुंभ राशि

इस राशि का स्वामी शनिदेव होने के कारण इसके जातकों को नीले पुष्प, गेंदा, सभी प्रकार के कमल, गुड़हल, बेला, चमेली, रातरानी, आदि से मां भगवती की आराधना करनी चाहिए।

मीन राशि

मीन राशि का स्वामी बृहस्पति होने के कारण इसके जातकों को पीले कनेर की सभी प्रजातियां, सभी प्रकार के कमल, गेंदा, गुलाब, गुड़हल की सभी प्रजातियों से मातारानी की पोजा करनी चाहिए।