December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

अनोखी पार्टी : कोरोना से बचने के लिए कुल्हड़ में पिलाया जाएगा ‘गोमूत्र’

अनोखी पार्टी : कोरोना से बचने के लिए कुल्हड़ में पिलाया जाएगा 'गोमूत्र'

चीन के बाद अब भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का डर फैल गया है। भारत में कोरोना के 76 मामले सामने आ चुके है और एक शख्स की मौत भी हो चुकी है। कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में खौफ का माहौल है। लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपयोग कर रहे है। ऐसे में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कोरोना (Corona)से बचने के ल‍िए शन‍िवार को द‍िल्ली में एक गोमूत्र पार्टी का आयोजन क‍िया है।

कुल्हड़ में पिलाया जायेगा गोमूत्र

आजतक की खबर के अनुसार गोमूत्र पार्टी के बारे में स्वामी चक्रपाण‍ि का कहना है कि देश में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ रहा है लेक‍िन हमारी जीवन पद्धत‍ि में ही इससे बचने का उपाय है। कोरोना वायरस से न‍िपटने के ल‍िए हम द‍िल्ली में एक गोमूत्र पार्टी का आयोजन कर रहे हैं जहां पहले हवन होगा, फ‍िर कुल्हड़ में गोमूत्र प‍िलाया जाएगा। उसके बाद भजन होगा।

जब स्वामी चक्रपाण‍ि से पूछा गया क‍ि क्या गोमूत्र से कोरोना वायरस ठीक हो जाएगा या इससे बचाव कैसे होगा? तब स्वामी चक्रपाण‍ि ने बताया कि गोमूत्र में 32 तरह के ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर की प्रत‍िरोधक क्षमता को दुरुस्त करते है। गोमूत्र के सेवन के बाद कोरोना होगा ही नहीं, यद‍ि क‍िसी को कोरोना हो जाए तो गोमूत्र के सेवन से धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा।

जब उनसे पूछा गया क‍ि यह आप आस्था के आधार पर कह रहे हैं क‍ि वैज्ञान‍िक परीक्षण के आधार पर, तो स्वामी चक्रपाण‍ि ने कहा कि यह आस्था की ही बात है। गोमूत्र में शरीर की प्रत‍िरोधक क्षमता बढ़ाने की ताकत होती है, यह शास्त्रों में भी ल‍िखा है। हमारी कई देशों में शाखाए हैं, पूरे भारत में हम इस तरह की पार्टी करेंगे और कोरोना से बचाव की तैयारी करेंगे।

बता दे, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य महकमे के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। कोरोना के मुद्दे पर उच्च स्तरीय बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसे महामारी घोषित करने का फैसला किया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए खास इंतजाम किए हैं, लिहाजा किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। जहां तक इस बीमारी से निपटने का मामला है कि जनजागरण अभियान में और तेजी लाई जा रही है। वहीं इसके साथ ही उन सरकारी स्कूलों को 22 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है जहां परीक्षाएं नहीं हो रही हैं। दिल्ली और हरियाणा के बाद यूपी ऐसा तीसरा राज्य है जहां कोरोना को महामारी घोषित किया गया है। दिल्ली सरकार ने तो सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने के साथ साथ सभी तरह के इवेंट्स पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही दिल्ली में अब आईपीएल का मैच भी नहीं होगा।