December 19, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

चीन में फिर बिकने लगे कुत्ते, बिल्ली, चमगादड़ सहित कई जंगली जानवर

चीन में फिर बिकने लगे कुत्ते, बिल्ली, चमगादड़ सहित कई जंगली जानवर

एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ चीन में जंगली जानवरों की बिक्री फिर से शुरू हो गई है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना पर जंग ‘जीत’ लेने के चीन के दावे के बीच फिर से चमगादड़ सहित अन्य जीवों की बिक्री कई मार्केट में शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में एक बार फिर से कुत्ते, बिल्ली, चमगादड़ सहित अन्य जंगली जानवर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। डेली मेल को एक सूत्र ने बताया कि कोरोना वायरस फैलने से पहले जैसे जीवों की बिक्री हो रही थी, उसी तरह फिर से बिक्री होने लगी है। दक्षिण पश्चिम चीन के गुइलिन और डोनगुआन में ऐसे मार्केट खुले पाए गएं। डोनगुआन के मार्केट में चमगादड़ की बिक्री के भी विज्ञापन दिखाई दिए। रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी चीन के गुइलिन शहर के मीट बाजार में लोग खरीदारी के लिए हजारों की संख्‍या में पहुंच रहे हैं। यहां विभिन्‍न जानवरों को पिंजरे में बंद देखा गया है। यहां शनिवार को लोगों के लिए कुत्‍ते और बिल्लियों को मांस भी बिकते देखा गया।

बता दें कि चीन के वुहान में जब कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा था तो चीन ने कई मीट मार्केट को बंद कर दिया गया था जहां पर जंगली जानवरों की बिक्री होती थी। ऐसा समझा जाता है कि वुहान में मौजूद सी फुड मार्केट से ही कोरोना वायरस इंसानों में आया। कोरोना वायरस को चमगादड़ से भी जोड़ा गया है। इसकी वजह से जंगली जीवों की बिक्री कुछ महीने पहले बंद कर दी गई थी।

चीन में फिर बिकने लगे कुत्ते, बिल्ली, चमगादड़ सहित कई जंगली जानवर

बता दें कि चीन में जंगली जीवों को फूड और पारंपरिक दवा के तौर पर इस्तेमाल करने का रिवाज रहा है। चमगादड़ (Bats) को यहां के लोग पारंपरिक दवा के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कोरोना वायरस सामने आने के बाद चीन सरकार (China Government) ने इनकी बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। इतना ही नहीं, चीन के मीट मार्केट में एक बार फिर से अनहाइजेनिक तरीके से मीट बेचने की बात सामने आ रही है। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने मीट मार्केट फिर से खोलकर कोरोना वायरस पर अपनी ‘जीत’ का प्रदर्शन किया है।

वुहान के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में शनिवार सेवा बहाल कर दी गयी और राजमार्गों पर परिचालन की अनुमति भी प्रदान की गई। असाधारण लॉकडाउन के कारण हुबेई प्रांत की पांच करोड़ से ज्यादा आबादी पर बंदिशें लागू थी। वुहान में एक समय हर दिन संक्रमित लोगों की संख्या हजारों में रहती थी लेकिन अब यह आंकड़ा शून्य पर आ गया है।

उल्लेखनीय है कि इस वक्त भारत सहित दुनिया के कई देश और शहरों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) घोषित किया गया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6,77,660 से अधिक हो चुकी है, वहीं मरने वालों की संख्या 31,737 पहुंच गई है।