December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

इन 5 चीजों की वजह से नहीं रखती मां लक्ष्मी आपके घर में कदम !

इन 5 चीजों की वजह से नहीं रखती मां लक्ष्मी आपके घर में कदम !

हर किसी को मां लक्ष्मी की कृपा की जरूरत होती हैं जिसके लिए व्यक्ति कई जतन भी करता हैं। खासतौर से इस लॉकडाउन के समय में तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद चाहिए ही ताकि किसी आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनके कारण मां लक्ष्मी आपके घर में कदम भी नहीं रखती हैं। जी हाँ, ये कुछ चीजें घर में नकारात्मकता लेकर आती हैं। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनकी वजह से मां लक्ष्मी आपके घर में कदम नहीं रखती हैं।

मधुमक्‍खी का छत्‍ता

ऐसा कहा जाता है कि मधुमक्‍खी खराब किस्‍मत और गरीबी को न्‍यौता देती हैं। इसलिए इसे अपने घर से हटा दें। यह चूंकि काफी खतरनाक होती हैं, इसलिए इसे अपने घर से हटाने के लिए पेशेवरों की सहायता लें। माना जाता है कि मधुमक्‍खी के छत्‍ते में अनगिनत छेद आपके जीवन को क्षतविक्षत कर देते हैं। इसलिए घर में कहीं भी देखें मधुमक्‍खी का छत्‍ता तो उसे तुरंत हटा दें।

टूटा दर्पण

टूटा हुआ दर्पण घर में नकारात्‍मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है और मां लक्ष्‍मी के आगमन में विघ्‍न पैदा करता है। टूटा हुआ दर्पण आपके घर के वास्तु को पूरी तरह से ख़राब कर सकता है, टूटे हुए दर्पण को गरीबी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे तुरंत घर से हटा देना चाहिए। टूटे दर्पण को हटाने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट होगी।

पुराने तार

घर में पुराने पडे़ बिजली के तारों को हटा देना चाहिए जो कि लंबे समय से प्रयोग में न आ रहे हों। माना जाता है कि पुराने पड़े ये तार आपके जीवन को भी पूरी तरह से उलझा देते हैं। इसके अलावा, अगर कोई भी बिजली के उपकरण काम करना बंद कर दें तो उस उपकरण की मरम्मत करा लें या फिर उसे घर से बाहर निकाल फेंकें।

मकड़ी का जाला

वास्‍तु की दृष्टि से घर में मकड़ी का जाला लगना अच्‍छा नहीं माना जाता है। यह दुर्भाग्‍यपूर्ण घटनाओं का संकेत देता है। इसलिए घर में कहीं पर भी मकड़ी का जाला दिखते ही उसे तुरंत हटा दें। मकड़ी का जाला आपके जीवन में संकट पैदा करता है और आपकी तरक्‍की को रोकता है। इसलिए इसे यथासंभव हटा दें।

कबूतर का घोंसला

पक्षियों का घर में आना शुभ माना जाता है, लेकिन कबूतर अगर घर में घोंसला बना ले तो यह अच्‍छा नहीं माना जाता। लेकिन यह घोंसला किसी के लिए आसरा होता है तो हमें यह देखना चाहिए कि कबूतर ने कहीं उसमें अंडे तो नहीं दिए हैं। अगर कबूतर ने अंडे दे दिए हों तो कुछ दिन इंतजार करना चाहिए और फिर बच्‍चों के उड़ जाने के बाद ही घोंसले को हटाना चाहिए।