गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के अवसर पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आज ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। दिल्ली की तीन सीमाओं से किसानों ट्रैक्टर लेकर राजधानी में प्रवेश करेंगे। दिल्ली के 3 बॉर्डर से आज 12 बजे से ट्रैक्टर रैली निकाली जानी है, लेकिन इसके पहले ही कानून-व्यवस्था तोड़े जाने की तस्वीरें आ रही हैं। सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने खुद ही बैरिकेड हटाना शुरू कर दिया।
ट्रैक्टर परेड निकाल रहे किसानों की सुबह दिल्ली पुलिस के साथ झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस की तरफ से लगाए गए बैरिकेडों को तोड़ दिया। इसके बाद किसान राजधानी में प्रवेश कर गए। पुलिस ने जो ट्रक खड़े कर रखे थे, किसानों ने उन्हें ट्रैक्टरों से धकेल कर हटा दिया और जो कंटेनर रखे गए थे उन्हें भी ट्रैक्टर से बांधकर हटा दिया। वहीं, टिकरी बॉर्डर पर भी कुछ किसानों ने रैली के वक्त से पहले ही बैरिकेड्स गिरा दिए हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हालात को कंट्रोल करने में जुटी है। पुलिस ने किसानों को सिर्फ 5 हजार ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालने की मंजूरी दी है। लेकिन, अकेले सिंघु बॉर्डर पर ही 20 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर पहुंचे हैं। किसानों ने दावा किया है कि सिंघु, टीकरी और गाजीपुर पर करीब एक लाख ट्रैक्टर पहुंचेंगे।
सिंघु बॉर्डर से बैरिकेड हटाकर किसानों का पहला जत्था तय समय से काफी पहले निकल गया है। माना जा रहा है कि ये लोग तय रूट से अलग हटकर दिल्ली में घुसने की तैयारी के साथ निकले हैं। किसानों के जिन वॉलंटियर्स को पूरी सुरक्षा व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी दी गई थी, वो भी पहले जत्थे के निकलने के काफी देर बाद सिंघु बॉर्डर से रवाना हुए।
आपको बता दे, हरियाणा पुलिस ने शाजहांपुर बॉर्डर से जाने वाले किसानों को बॉर्डर से 65 किमी। दूर मानेसर तक ही जाने की अनुमति दी है। यानी दिल्ली से 50 किमी। पहले ही शाहजहांपुर बॉर्डर से जाने वाले किसानों को रोक दिया जाएगा। किसान बिना ट्रॉली के 1500 ट्रैक्टर लेकर जा सकेंगे। एक ट्रैक्टर पर सिर्फ तीन ही लोग बैठ सकेंगे। शाहजहांपुर बॉर्डर की यह रैली जयपुर-दिल्ली हाइवे से होते हुए मानेसर तक जाएगी।
शाजहांपुर बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस के करीब 5000 से ज्यादा जवान तैनात हैं। किसानों के साथ भी पुलिस की कुछ गाड़िया जाएंगी। साथ ही, हाइवे पर जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। राहत की बात यह है कि शाहजहंपुर बॉर्डर पर 55 दिनों से किसान आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !