टोंक जिले के सदर थाने में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। रात करीब 2 बजे जीप और ट्रेलर की टक्कर हो गई। इस हादसे में जीप में सवार 8 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इसमें चार पुरुष, दो महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे 12 पर हुआ। इस हादसे में 4 लोग भी घायल हो गए। सभी मध्यप्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों को फिलहाल इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है।
जानकारी अनुसार, यह सभी लोग खाटू श्याम के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान टोंक के पास पीछे से आ रहे ट्रेलर ने एक पुलिया पर जीप को टक्कर मार दी। इससे जीप ट्रेलर और पुलिया की दीवार के बीच दब गई। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुरा का परिवार खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहा था। जो करीब 9:30 पर मंदिर से रवाना हुआ। परिवार के सभी सदस्य एक बड़ी जीप में सवार थे, जिसे पीछे से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।
घटना की जानकरी मिलने के बाद एसपी, एसडीएम, एएसपी, सदर थाना एसएचओ समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।। इसके बाद सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। जिनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !