December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

इस दिन जारी होगा एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन, 10वीं पास भी कर सकेगें आवेदन !

इस दिन जारी होगा एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन, 10वीं पास भी कर सकेगें आवेदन !

नई दिल्ली। एसएससी एमटीएस 2020 का नोटिफिकेशन कुछ दिन देरी से जारी होगा। पहले एसएससी इसे 2 फरवरी 2021 को जारी करने वाला था लेकिन अब आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर बताया है कि एमटीएस भर्ती परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन 5 फरवरी को जारी होगा। इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 10वीं पास युवाओं के लिए छप्पर फाड़कर भर्तियां निकलेंगी। एसएससी ने नोटिस जारी कर कहा, मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करना चाहे रहे अभ्यर्थियों को यह सूचित किया जाता है कि मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन, जो पहले 2 फरवरी को जारी होने वाला था, अब 5 फरवरी को जारी होगा।


एसएससी कैलेंडर में मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ नॉन-टेक्निकल भर्ती 2020-2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च 2021 तय की गई थी लेकिन अब नोटिफिकेशन रिलीज होने की डेट आगे बढ़ने के बाद संभव है कि आवेदन की अंतिम तिथि भी आगे बढ़ जाए। एसएससी एमटीएस 2020 पेपर1 का आयोजन 01 जुलाई से 20 जुलाई 2021 तक होगा। 2019 में एसएससी द्वारा निकाली गई एमटीएस की करीब 10 हजार भर्तियों के लिए 38.58 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस भर्ती के लिए 18 साल से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इस वैकेंसी के तहत नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, जमादार, जूनियर गेटेटनर ऑपरेटर, चौकीदार आदि के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।