लखनऊः देश सहित पूरे प्रदेश में आज पल्स पोलियो प्रतिरक्षण का सघन अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान के तहत नवजात शिशुओं से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाव की खुराक पिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर जागरूकता की अपील की है।
उन्होंने रविवार को अपने ट्वीट में कहा कि आज पूरे देश में ‘पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस’ मनाया जा रहा है। आइए, हम सभी प्रदेशवासी राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान से जुड़कर पोलियो के प्रति समाज को जागरूक करें। मुख्यमंत्री राजधानी के वीरांगना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय में पल्स पोलियो अभियन का शुभारम्भ भी करेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के परिवार कल्याण निदेशालय के मुताबिक प्रदेश में इस बार 3.40 करोड़ बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण की खुराक पिलाने का लक्ष्य है।
इसके लिए पूरे राज्य में 1.10 लाख बूथ बनाये गए हैं। 69,000 टीमों को घर-घर जाकर बच्चों को खुराक पिलाने का जिम्मा सौंपा गया है। मोबाइल टीमों की संख्या 1700 है, जबकि 65,000 ट्रांजिट टीमें और 23,000 सुपरवाइजर हैं। उत्तर प्रदेश पिछले लगभग 11 वर्षों से पोलियो मुक्त स्थिति को सफलतापूर्वक बनाये हुए है। प्रदेश में पोलियो का अन्तिम मामला 21 अप्रैल 2010 को फिरोजाबाद जिले में पाया गया था। ये बीमारी जब तक पूरे विश्व से पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती, इसके लिए निरंतर प्रयास करते रहने की आवश्यकता को समझा गया है। इसके देखते हुए प्रदेश में पोलियो प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों और घुमन्तु परिवार और मजदूरों के परिवारों को भी पोलियो की वैक्सीन से प्रतिरक्षित किया जाता है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !