कोरोना महामारी (Covid 19 Pandemic) के बीच देश का आम बजट (Union Budget 2021-22) आज पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2021-22 का केंद्रीय बजट एक टैब के जरिए पेश करेंगी। सीतारमण आज सुबह 11 बजे अपने बजट भाषण की शुरुआत करेंगी। ऐसे में इस बजट पर हर तबके की नजरें टिकी हैं। इस बीच वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बजट आम जनता की उम्मीदों के अनुसार होगा।
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को वित्त मंत्रालय और संसद जाने से पहले कहा, ‘केंद्रीय बजट 2021 (Budget 2021) सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट आम जनता की उम्मीदों के अनुसार होगा।’
“ #UnionBudget2021 सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा”
श्री @ianuragthakur
| @FinMinIndia | pic.twitter.com/sNL5AUTbiS
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) February 1, 2021
उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार ने पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान भी आत्मनिर्भर पैकेज देकर भारत को नई दिशा दी। देश को बचाया। सरकार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रही है। पूर्ण विश्वास है कि हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।’
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत बनाने और विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था में भारत लगातार आगे बढ़े, इस दिशा में हमारा लगातार प्रयास हो रहा है।’ वहीं अनुराग ठाकुर ने सोमवार को घर से निकलने से पहले पूजा भी की है।
आपको बता दे, कोरोना महामारी से ना सिर्फ बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है बल्कि इकोनॉमी को बहुत बड़ा झटका लगा है। ऐसे में देश के मिडिल क्लास के लोग, किसान, गरीब एवं वंचित तबका, विश्लेषक और उद्योगपति इस बजट से काफी आस लगाए बैठे हैं। साथ ही इस बजट में हेल्थकेयर सेक्टर के लिए बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। दूसरी ओर, लोगों को महंगाई से राहत मिलने और इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद है। इस बात की उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में सरकार राजकोषीय घाटे को थोड़े समय के लिए नजरंदाज कर ग्रोथ को बढ़ावा देने वाली घोषणाएं कर सकती है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !