December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

यूपी: सरकारी आवास में मिली सैनी कोतवाल प्रदीप सिंह की लाश, तहकीकात शुरू !

यूपी: सरकारी आवास में मिली सैनी कोतवाल प्रदीप सिंह की लाश, तहकीकात शुरू !

कौशांबी। यूपी के कौशाम्बी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां की सैनी कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह की मंगलवार को रहस्यमय हालात में मौत हो गई। उनका शव कमरे के अंदर पड़ा मिला। काफी देर तक फोन न रिसीव न होने पर पुलिसकर्मी आवास पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर इंस्पेक्टर मृत पड़े हुए थे।


जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह (55) मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अचानक कोतवाली के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपने स्टाफ से मुलाकात की और दिशा निर्देश दिये। इसके बाद वह वापस कोतवाली ​परिसर स्थित अपने आवास चले गए। थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि इंस्पेक्टर साहब प्रतिदिन नौ बजे कार्यालय आ जाते थे। मंगलवार को वह करीब साढ़े नौ बजे तक कार्यालय नहीं पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने फोन लगाना शुरू कर दिया। काफी देर तक फोन नहीं उठा तो पुलिस कर्मी दरवाजा खुलवाने पहुंचे। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर पुलिस कर्मियों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह जमीन पर पड़े थे। आनन-फानन इंस्पेक्टर को पुलिस कर्मी लेकर सीएचसी सिराथू लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी अभिनंदन, एएसपी समर बहादुर, सीओ रामवीर सिंह पहुंचे। मौत को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि हार्टअटैक के चलते उनकी मौत हुई है।