December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Vastu Shastra: भूलकर भी न रखें किचन में दवाइयां, जानिए इसकी वजह !

Vastu Shastra: भूलकर भी न रखें किचन में दवाइयां, जानिए इसकी वजह !

वास्तु शास्त्र में आज जानिए रसोई और दवाइयों के संबंध के बारे में। रसोई में जलने-कटने का खतरा अधिक रहता है जिसके चलते कई लोग फर्स्ट एड बॉक्स, यानि दवाई के डिब्बे के लिये रसोईघर का चुनाव करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर में कभी भी दवाईयों का डिब्बा नहीं रखना चाहिए।

रसोईघर में दवाई रखने से घर के सदस्यों की सेहत पर असर पड़ता है। हमेशा उनकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहता है। कोई न कोई छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्या उन्हे घेरे रहती हैं। इसलिए ध्यान रहे कि गलती से भी कभी दवाईयों का डिब्बों रसोईघर में ना रखें अन्यथा घर के लोगों की सेहत पर इसका असर बहुत बुरा हो सकता है।

वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा रसोई और दवाइयों के संबंध के बारे में। उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर अपने घर का वास्तु ठीक करेंगे।