December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Maharashtra: BJP नेता के विवादित बयान पर शिवसेना ने जताई नाराजगी !

Maharashtra: BJP नेता के विवादित बयान पर शिवसेना ने जताई नाराजगी !

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भाजपा पर जमकर हमला बोला है। दरअसल, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रसाद लाड ने कहा था कि हम शिवसेना भवन पर हमला करेंगे और फोड़ डालेंगे। विधायक प्रसाद लाड के इस बयान पर नाराजगी जताते हुए शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा कि शिवसेना भवन में बालासाहेब ठाकरे के साथ-साथ छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा है। उनका भगवा झंडा भवन में फहराया जाता है। यह कुछ लोगों को परेशान करता है, इसलिए वे लोग शिवसेना भवन को तोड़ने की बात करते हैं।

सामना में आगे लिखा गया है कि बीजेपी कभी जमीनी स्तर से जुड़े वफादार कार्यकर्ताओं की पार्टी थी। यहां बाहरी लोगों या गुंडों के लिए कोई जगह नहीं थी। लेकिन अब पार्टी की मूल विचारधारा वाले लोग नीच लोगों को आगे बढ़ा रहे हैं। इसलिए अब इस पार्टी का अंत निकट है।

सामना में आगे लिखा गया है कि भूमिपुत्रों की अस्मिता का प्रतीक माने जाने वाले शिवसेना भवन को अगर जिस किसी ने भी बुरी नजर से देखा वे सभी नेता व उनकी पार्टी वर्ली की गटर में बह गए। वे फिर दोबारा कभी किसी को नहीं मिल सके।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा कि हमारी पार्टी से कई पार्टियों के राजनीतिक मतभेद हैं और उन्होंने समय-समय पर चुनौती दी। शिवसेना उन चुनौतियों की छाती पर चढ़कर सामना किया लेकिन कभी किसी पार्टी ने तोड़-फोड़ की बात नहीं की।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि धमकाने वाली भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगा और जो लोग ऐसी भाषा का इस्तेमाल करेंगे उन्हें उसी के मुताबिक जवाब दिया जाएगा। किसी को भी हमारे साथ मारपीट की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि जवाब में हम ऐसा तमाचा मारेंगे कि वह अपने पैरों पर खड़ा होने लायक नहीं बचेगा।

शिवसेना भवन तोड़ने वाले बयान पर मांगी माफी

भाजपा विधायक प्रसाद लाड ने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि मैंने अपने संबोधन में कहा था कि जब हम दादर-माहिम आते हैं, तो यहां इतनी बड़ी पुलिस सुरक्षा तैनात की जाती है जैसे हम शिवसेना भवन पर हमला करने जा रहे हों। उन्होंने कहा कि मैंने अपने बयान के लिए माफी मांगी है।