January 8, 2025

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Raj Kundra Porn Case: लगातार कर रहे थे डाटा डिलीट, क्राइम ब्रांच को लैपटॉप से मिली 68 एडल्ट फिल्मे !

Raj Kundra Porn Case: लगातार कर रहे थे डाटा डिलीट, क्राइम ब्रांच को लैपटॉप से मिली 68 एडल्ट फिल्मे !

नई दिल्ली: हाइकोर्ट में राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए रिट पेटिशन दायर की थी. जिसकी सुनवाई के तहत सरकारी वकील ने कई खुलासे किए और तथ्यों के साथ ये बताने की कोशिश की, कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी बिलकुल सही थी, और क्यों जरूरी थी. उन्होंने बताया कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) के लैपटॉप से User Files, E-Mails, Message, Facetime, Internet Browsing History मिले हैं जिसमें सब्सक्राइबर डिटेल्स और अलग-अलग तरह कर invoices भी मिली हैं.

डिलीट कर डाला बहुत सारा डाटा

उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच को स्टोरेज नेटवर्क से 51 एटल्ट फिल्में मिली हैं जबकि राज कुंद्रा (Raj Kundra) के लैपटॉप से 68 एडल्ट मूवीज मिली हैं. राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक ब्रिटिश नागरिक हैं. वो लगातार कई सबूतों को नष्ट कर चुके थे और कर रहे थे. क्या जांच एजेंसी उन्हें ये सब करते हुए बस चुपचाप देखती रहती? राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने iPhone से iCloud डेटा से काफी कुछ डिलीट किया है.

मार्केटिंग स्ट्रैटजी तैयार कर रहे थे राज

PPT प्रेजेंटेशन में हॉटशॉट्स ऍप्लिकेशन के डिटेल्स मिले हैं जिसमें मार्केटिंग स्ट्रैटेजी, फंक्शन्स की जानकारी मिली है. इसके अलावा फिल्म की स्क्रिप्ट सेक्सुअल कंटेंट के साथ मिली है. कुछ इमेल्स को रिवाइव किया गया है. राज कुंद्रा (Raj Kundra) के व्हाट्सएप्प ग्रुप में रायन, वियान इंडस्ट्रीज एकाउंट, बॉलीफेम टेकओवर मिले हैं. आरोपी नंबर 11 रायन ने जो कंटेंट डिलीट किया है उसे रिवाइव नहीं किया जा सका है.

उमेश कामत के साथ मिलीं राज की चैट

रायन के प्रदीप बख्शी जो फरार हैं, के साथ आरोपी राज कुंद्रा (Raj Kundra) और आरोपी उमेश कामत के साथ चैट्स मिले हैं. सरकारी वकील के मुताबिक राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 41A नोटिस दिया गया था लेकिन उन्होंने उसे स्वीकार नहीं किया था. राज कुंद्रा (Raj Kundra) लगातार जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे इसके अलावा राज कुंद्रा (Raj Kundra) लगातार सबूतों को नष्ट भी कर रहे थे. कई चैट्स और सबूतों को नष्ट किया जा चुका है.

प्लान बी के तहत लाया जा रहा था बॉलीफेम

राज कुंद्रा (Raj Kundra) जिस हॉटशॉट्स एप्लिकेशन के व्हाट्सएप्प ग्रुप के एडमिन थे उसे गूगल से पोर्नोग्राफी के कंटेंट के चलते बैन भी कर दिया गया था. इनका कंटेंट न्यूडिटी और सेक्सुअल कंटेंट की गाइडलाइंस की अवहेलना कर रहा था. सरकारी वकील के मुताबिक HotShots को बैन किए जाने के बाद Plan B के तहत BollyFame लाने की बात का जिक्र किया.