December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

सफलता हासिल करनी है तो गलती से भी न करें ये काम !

सफलता हासिल करनी है तो गलती से भी न करें ये काम !

नौकरियों की कमी के चलते युवाओं का रूझान अपने व्यवसाय की ओर बढ़ रहा है। बहुत से लोग आज छोटे-मोटे स्तर पर अपना खुद का कारोबार शुरू कर रहे हैं। इनमें से कुछ को सफलता हासिल होती है और कुछ को असफलता। असफल व्यक्ति जल्द ही कारोबार को बंद करके कहीं-न-कहीं छोटी-मोटी नौकरी करने लगता है। उसे लगता है कि व्यापार (बिजनेस) करना उसके बस की नहीं है। ऐसा नहीं है कि आप में अपना व्यवसाय करने की क्षमता नहीं है। आपको जरूरत है लक्ष्य को हासिल करने के लिए धैर्य रखने की।

बिजनेस में सफलता पाने के लिए आपको अपने लक्ष्य को पहचानना होगा और उसे पाने के लिए दृढ़ता से लगातार मेहनत करनी होगी। इस पूरी प्रक्रिया में आपको उन कुछ आदतों को छोडऩा होगा जो आपकी सफलता की राह में रोड़ा बन रही हैं। इन गलत आदतों को छोडक़र आपको अपने लक्ष्य पर अपना पूरा ध्यान केन्द्रित करना होगा। इन सब नकारात्मक चीजों को छोडऩे के बाद ही आप अपने बिजनेस को आगे ले जा पाएंगे। जानते हैं, उन कामों के बारे में जिनके लिए आपको न कहना होता है—

1. बंद करनी होगी फिजूलखर्ची

बिजनेस को आगे ले जाने के लिए जरूरी है कि आप फिजूलखर्ची न करें। जितना आप कमा रहे हैं, उससे ज्यादा खर्च न करें बल्कि कोशिश करें कि जो आप कमा रहे हैं, उसमें से भी कुछ पैसे बचा लें। अपने कमाए पैसे की बचत करना सीखें क्योंकि भविष्य में यही बचत आपके काम आ सकती है। याद रखें कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। अगर आप अपनी पूरी कमाई यूं ही खर्च कर देते हैं तो जरूरत के समय आपको उधार लेना पड़ सकता है जो आपके व्यवसाय के लिए भविष्य में मुश्किल खड़ी कर सकता है। ऐसे में केवल वहीं खर्च करें, जहाँ वाकई जरूरत हो।

2. ध्यान भटकाने वाले कामों से दूरी बनाए

सफलता के लिए आपको अपने दिमाग को पॉजिटिव और अच्छी आदतें अपनाने के लिए ट्रेन करना होगा। साथ ही आपको उन कामों से बचना होगा जिनसे ध्यान भटके। सफलता पाने के लिए आपका पूरा ध्यान लक्ष्य पर ही केन्द्रित होना चाहिए।

3. गलती से बचने के लिए बहाने बनाना

अगर आपसे कोई गलती हो जाती है तो एक एंटरप्रेन्योर होने के नाते आगे बढक़र उसकी जिम्मेदारी लें, न कि उससे बचने के लिए बहाने बनाए या उसे अपने एम्प्लॉइज या पार्टनर पर डाल दें। कामयाब होना है तो गलती की जिम्मेदारी लें और उससे सीखें ताकि वह गलती दोबारा न हो। एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके एम्प्लॉइज भी आपसे यह सीखते हैं। इस तरह से आप खुद को और अपनी टीम को मजबूत बनाते हैं।

4. हर चीज पर अपना कंट्रोल रखना

हर चीज पर अपना अधिकार जमाना या सब चीजों पर अपना कंट्रोल रखना भी ठीक नहीं है। आपको मानना होगा कि आप हर चीज अकेले नहीं कर सकते। कुछ काम पूरे करने के लिए आपको दूसरों की मदद चाहिए होती है। इसके लिए आपको दूसरों पर भरोसा करना आना चाहिए। अगर आप अपने स्टाफ को शक की निगाह से देखेंगे और उन पर विश्वास नहीं करेंगे तो आप कभी अपने बिजनेस को आगे नहीं ले जा सकेंगे।