January 3, 2025

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा जाह्नवी कपूर की बहन का डीपनेक टॉप !

सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा जाह्नवी कपूर की बहन का डीपनेक टॉप !

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की तरह उनकी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में खुशी कपूर द्वारा शेयर की गई कुछ तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई है। इन तस्वीरों में खुशी काफी कातिलाना लग रही हैं। ऐसा लग रहा है कि वो अपने हुस्न से बॉलीवुड हसीनाओं को फेल करने वाली हैं।

दरअसल, खुशी कपूर ने कुछ सेल्फी शेयर की हैं। इन सेल्फी में खुशी का अंदाज काफी बोल्ड लग रहा है। खुशी ने फोटोज में एक डीपनेक टॉप पहना हुआ है और साथ में मेकअप भी किया हुआ है। बालों को बांधा हुआ है। इन फोटोज को शेयर करते हुए खुशी ने लिखा कि चेंज करने के बीच में। लग रहा है कि खुशी किसी शूट के लिए तैयार हो रही हैं और उसी दौरान खुशी ने ये तस्वीरें क्लिक कर लीं।

खुशी कपूर जोया अख्तर (zoya akhtar) की फिल्म आर्चीज में दिखाई देंगी। मूवी की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। लेकिन इस फिल्म में जोया अख्तर खुशी के अलावा कई और स्टारकिड्स को लॉन्च करने जा रही हैं। फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh khan) की बेटी सुहाना खान (suhana khan) नजर आने वाली हैं। इतना ही नहीं इनके साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (agastya nanda) भी नजर आएंगे।