IND vs ZIM : KL Rahul Set to lead Team India in Zimbabwe: वेस्टइंडीज के दौरे के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी. 18 अगस्त से भारत का जिम्बाब्वे दौरा शुरू होगा. इस दौरे पर भारत की बी टीम जाएगी. शिखर धवन को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन, इस दौरे की शुरुआत से पहले ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है|
असल में, टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल फिट हो गए हैं. ऐसे में अब वह ही जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को लीड करेंगे. पहले राहुल की फिटनेस पर संशय था. ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था|
बता दें कि केएल राहुल जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. उन्हें इस दौरे पर नहीं चुना गया था. हालांकि, अब वह फिट हो गए हैं. ऐसे में उन्हें टीम में शामिल किया गया है और कप्तानी सौंपी गई है. जिम्बाब्वे दौरे पर भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है|
NEWS – KL Rahul cleared to play; set to lead Team India in Zimbabwe.
More details here – https://t.co/GVOcksqKHS #TeamIndia pic.twitter.com/1SdIJYu6hv
— BCCI (@BCCI) August 11, 2022
हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे सभी मैच
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा वनडे 20 अगस्त जबकि आखिरी वनडे 22 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मैच हरारे क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे. भारत और जिम्बाब्वे सीरीज के मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12.45 बजे शुरू होंगे. दरअसल, इस सीरीज में राहुल त्रिपाठी और वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है – शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और केएल राहुल (कप्तान).
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !