December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

दुनिया के ये पांच रोमांटिक शहर जो आशिक़ी के लिए परफ़ेक्ट हैं!

दुनिया में कुछ ऐसे भी रोमांटिक शहर हैं जहाँ की आबो-हवा में ही इश्क़ बस्ता है! वहाँ चले जाइए, आपको इश्क़ हो ही जाएगा! और अगर अपने पार्टनर के साथ जाएँगे तो आशिक़ी के नए रंगों में नहा जाएँगे!

दुनिया के पांच सबसे रोमांटिक शहर :

वेनिस

नहरों पर बसा यह शहर ना सिर्फ़ इतिहास दर्शाता है, बल्कि आने वाली नस्लों के लिए भी मोहब्बत की एक नयी दास्ताँ लिखता नज़र आता है! अपने पार्टनर के साथ एक छोटी-सी कश्ती में नहरों पर हिचकोले लेते हुए डूबते हुए सूरज का आनंद लीजिये या नहरों के ऊपर बने छोटे-छोटे पुलों और पतली गलियों से होते हुए पौराणिक स्थानों पर पहुँच जाइए! वक़्त भी आपके साथ रुक जाएगा एक मोहब्बत-भरी शाम के लिए!

पैरिस

इसे दुनिया की रोमांस की राजधानी का शीर्षक यूँ ही नहीं मिला! आएफ़ेल टावर के नीचे खड़े हो कर अपने पार्टनर को किस कीजिये या रात होते ही टावर की जगमगाती रौशनी में अपने प्यार को रोशन कीजिये! और नहीं तो पैरिस के मशहूर पुलों में से एक, पोन देज़ आ ब्रिज पर अपनी मोहब्बत का ताला लगा दीजिये और बना दीजिये अपने इश्क़ को दुनिया के लिए एक मिसाल!

प्राग

यह शहर पुरानी और नयी सभ्यता का एक सुन्दर मिश्रण है और यही बात इसे इतना रोमांटिक भी बनाती है| ऐसा लगता है जैसे परियों के देश में आ गए हैं! चार्ल्स ब्रिज से होते हुए ओल्ड टाउन स्क्वायर पर 600 साल पुरानी घड़ी की मधुर घंटी सुनते हुए खो जाइए अपने पार्टनर की आँखों में! बस और क्या चाहिए, है ना?

फ़्लोरेन्स

चौदहवीं शताब्दी के रेनेसांस को दर्शाता इटली का यह शहर अपनी दीवारों, नक्काशियों में कला का समुन्दर छुपाये बैठा है! माइकलएंजेलो और बोट्टीसेल्ली की बेमिसाल कृतियों को देख के भावविभोर हो जाइए या इटालियन वाइन और क्यूज़ीन के बाद मशहूर वेक्यु ब्रिज पर चाँद-तारों के नीचे खड़े हो अपने पार्टनर को किस कीजिये!

रोम

तीन हज़ार साली पुरानी सभ्यता के अवशेष अब भी छुपाये और बचाये, यह दुनिया का एक सर्वश्रेष्ठ शहर है प्रेमियों के लिए! शहर के जाने कितने ही फव्वारों में दुनिया भर से आए प्रेमी सिक्के फेंकते हैं और एक गहरी, लम्बी और अपूर्व मोहब्बत की कामना करते हैं! हाथों में हाथ डाले, आज के वक़्त में इतिहास के पन्नों से प्रेमियों की दास्ताँ देखने-सुनने का अपन यही मज़ा है, है ना?

तो इंतज़ार किस बात का है? कर लो तैयारी एक मोहब्बत भरी शाम गुज़ारने की इन में से किसी भी जगह! अगर प्यार नहीं हुआ तो समझो अब हो ही जाएगा!