मोरपंख वास्तु : जब मोर अपने पंख फैलाकर नृत्य करता है दृश्य देखने लायक होता है. आपको बता दें मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है. इसके पंख को लोग घर में रखना बहुत शुभ मानते हैं. कई घरों में तो लोग मोरपंख का गुलदस्ता सजाकर रखते हैं. यह पक्षी बाकी सभी पक्षियों से अलग और आकर्षक है. लेकिन क्या आपको पता है मोर पंख को किस दिशा में घर के रखना अच्छा होता है, नहीं तो आइये हम आपको बताते हैं.
मोरपंख रखने की सही दिशा | Right direction of morpankh
– मोरपंख को घर की पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है. आप उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर भी रख सकते हैं.
– वहीं, जिन लोगों की कुंडली में राहु दोष होता है उन्हें उत्तर पश्चिम दिशा में मोरपंख रखना चाहिए. इससे राहु का दोष कम होता है.
– विद्यार्थी वर्ग को मोरपंख को अपनी किताब में या फिर स्टडी टेबल पर रखना चाहिए. इससे पढ़ाई में मन लगता है.
– वहीं, लिविंग रूम की पूरब वाली दीवार पर मोरपंख सजाने से भी घर में सकारात्मकता बनी रहती है. इससे घर में क्लेश नहीं होता है.
-मोरपंख को बेडरूम में भी रखना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहती है. खुशियों का आगमन होता है.
– वहीं मोरपंख रखने से वास्तुदोष भी दूर होता है. बस आपको 8 छोटे पंखों को एक साथ बांधकर घर की उत्तर पूर्व दिशा की दीवार में लगाकर रख दें.
– पंख के गुच्छे को ऐसी जगह पर रखें जहां पर सबकी नजर पड़े. इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है.
Note: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Visitorplacesofindia.in इसकी पुष्टि नहीं करता है.
More Stories
Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा का त्यौहार पड़ेगा साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के साये में; रखें इन बातों का ख्याल !
Palmistry: हथेली पर शुक्र पर्वत आपके भाग्य को दर्शाता है, इससे अपने भविष्य का आकलन करें।
Solar Eclipse 2023: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, जानिए किस राशि पर बरसेगा पैसा और किसे रहना होगा सावधान!