January 13, 2025

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

आश्चर्यजनक बातें: ये है पानी में तैरने वाला होटल !

लंदन के एक डिजाइनर ने एेसा फ्यूचरिस्टिक फ्लोटिंग होटल डिजाइन किया है, जिसकी शेप स्पाइन (रीढ़ की हड्डी) की तरह है। इसे 32 वर्षीय गैनलुका ने बनाया है। इस फ्लोटिंग लग्जरी होटल में गेस्ट के लिए न सिर्फ अत्याधुनिक रूम्स होंगे, बल्कि रेस्ट्रोरेंट, स्वीमिंग पूल और एंटरटेनमेंट के साथ दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इस होटल को एमओआरपी नाम दिया गया है।

यह होटल पानी में मूव भी होगा और टूरिस्ट को समुद्र की सैर करने का आनंद देगा। टूरिस्ट के लिए यहां पर बोर्डिंग की सुविधा होगी। होटल को इको फै्रंडली टच दिया गया है। इसमें सोलर पैनल्स के साथ-साथ रेनवॉटर हारवेस्टिंग, वैव एनर्जी हारवेस्टिंग और फ्लोटिंग वेजिटेबल गार्डन बनाया गया है।