October 30, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

पाना है जीवन मे सफलता, तो करें इन मंत्रो का जप, मिलेगी हर क्षेत्र मे कामयाबी !

पाना है जीवन मे सफलता, तो करें इन मंत्रो का जप, मिलेगी हर क्षेत्र मे कामयाबी !

आज इस पोस्ट हम जानेंगे की जीवन मे सफलता पाने के लिए किन मंत्रो का जप करना चाहिए, सनातन धर्म में पूजा-पाठ या मांगलिक कार्यक्रम मे मंत्रों के जाप का विशेष महत्व है. किसी भी शुभ कार्यों की शुरुआत से जीवन के अंतिम पलों तक सनातन धर्म में एक विशेष मंत्र (Mantra) का जिक्र किया गया है. सिर्फ इतना ही मनुष्य के जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए भी मंत्र का जाप शुभ माना जाता है. एक व्यक्ति के जीवन में बचपन से लेकर बुढ़ापे तक कई ऐसे मौके आते हैं, जब सब ठीक होते हुए भी सफलता हाथ नहीं लगती है. ये सफलता पढ़ाई, कार्यक्षेत्र, रिश्ते और संबंध या किसी भी अन्य मामले में हो सकती है.

यह भी पढ़ें: सनातन धर्म में गरुड़ पुराण को ​विशेष दर्जा दिया गया है, अगर आप भी गरुड़ पुराण में बताए इस मंत्र का करें जप, दूर होगी गरीबी

अगर आप भी जीवन के हर पड़ाव पर सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ विशेष प्रभावशाली मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं. नियमित तौर पर इन मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही उसे समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.

धन प्राप्ति मंत्र

मनुष्य को धन प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी की अराधना करनी चाहिए. माता की पूजा करते समय ॐ श्रीं ऐं ॐ मंत्र का जप करने से देवी प्रसन्न होती हैं. इस मंत्र का जाप प्रतिदिन शाम को दीपक जलाकर करना चाहिए. मनुष्य अपनी इच्छानुसार माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस मंत्र का जाप 11, 21 या 108 बार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: संकट हरण बजरंगबली के इन मंत्रो के जाप से दूर होंगे आपके संकट, जानें !

मनोकामनाएं पूरी करने के लिए मंत्र

किसी भी प्रकार की मनोकामना को पूरी करने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना बहुत असरदार माना जाता है. महामृत्युंजय के मंत्र का जाप करने से मन के सभी डर निकल जाते हैं. इस मंत्र का जाप करने से दिमाग शक्तिशाली बनता है.

“ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ” मंत्र का जाप करने से घर में सुख और समृद्धि का वास होता है. पंडित जी के अनुसार इस मंत्र का जाप नियमित पर प्रातः काल उठकर स्नान करने के बाद करना चाहिए. इस मंत्र का जाप करने से घर में पॉजिटिविटी आती है और व्यक्ति के मन का भय दूर भागता है. पंडित जी का कहना है कि इस मंत्र का जाप करने से मनुष्य के जीवन में सुख-समद्धि आती है.