गूगल प्ले स्टोर पर 4 मैलेशियस एंड्रॉयड ऐप्स (malicious android apps) को लिस्ट किया गया है। ये ऐप्स यूजर्स के सेंसेटिव डेटा की चोरी करते हैं। फिर डेटा की मदद से फाइनेंशियल फ्रॉड को अंजाम देने की कोशिश की जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप सावधानी बरतें। Malwarebytes ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि इन 4 खतरनाक ऐप्स को 1 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इन ऐप्स में Trojan पाए गए हैं। ये ऐप्स हिडेन ऐड्स के साथ आते हैं। HiddenAds मैलवेयर होने की बावजूद इन ऐप्स को अभी प्ले स्टोर से हटाया नहीं गया है।
यह भी पढ़ें: Gujarat News: हादसे में बीजेपी सांसद के 12 परिजनों की मौत, बोलें – ‘दोषियों को सजा दिलाएंगे’ !
इन ऐप्स को तुरंत करें डिलीट
- Bluetooth Auto Connect
- Bluetooth App Sender
- Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB
- Mobile transfer: smart switch
यह भी पढ़ें: Bihar News: त्यौहार के दिन कई घरों में मातम, बिहार में छठ के दौरान डूबने से 41 लोगों की मौत !
रिपोर्ट के अनुसार इन ऐप्स में पहले भी हिडेन ऐड्स मैलवेयर रहे हैं। इस वजह से आपको इन ऐप्स को फोन से डिलीट कर देना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, ये ऐप्स गूगल क्रोम पर फिशिंग साइट को ओपन कर देते हैं। ये ऐप्स तब भी साइट्स ओपन कर देते हैं जब आपका डिवाइस लॉक रहता है। जैसे ही यूजर फोन को अनलॉक करता है ये ऐप्स उनको मैलिशियस साइट पर ले जाते हैं। इसके बाद एक के बाद एक कई टैब्स खुलने लगते हैं। ये ऐप्स गलत तरीके से पे-पर क्लिक का यूज करके रेवन्यू के लिए यूजर्स के डेटा की चोरी करते हैं।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !