Deodorant and Cardiac Arrest: पूरे दुनिया भर में लोग डियोड्रेंट का रोज़ाना इस्तेमाल करते है फिर चाहे वो जॉब पे जाते व्यक्त या काही और यहाँ तक कि घर में भी हम खूशबूदार स्प्रे का उपयोग करते है। पर क्या आप जानते है इसका इस्तेमाल कितना घातक हो सकता है। हालांकि, बहुत कम लोग यह जानते हैं कि इनका उपयोग कई बार नुकसान का कारण भी बन सकता है। डियो में मौजूद केमिकल्स कई बार त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे रैशेज़ और सूजन हो सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं, हाल ही में एक ऐसी घटना हुई जिससे सब हैरान हैं।
डियो सूंघने से हुई बच्ची की मौत
आपको बता दें कि एक ऐसा मामला सामने आया है की आप चौक जाएंगे। एक 14 साल की बच्ची की डियोड्रेंट लगाने के बाद मौत हो गई। डॉक्टर्स के मुताबिक, गलती से एरोसोल सूंघने के बाद लड़की को कार्डियक अरेस्ट हो गया। जॉर्जिया ग्रीन, वैसे बिल्कुल फिट और हेल्दी थी और उसने अपने कमरे में डियोड्रेंट छिड़का था। लड़की इससे पहले कभी भी गंभीर तरीके से बीमार नहीं पड़ी थी। इस घटना के बाद, जॉर्जिया अपने कमरे में मृत पाई गई। उसक मां-बाप ने बताया कि वह ऑटिस्टिक थी और कमरे में डियो स्प्रे करने से उसे सुकून मिलता था।
डियोड्रेंट का इस्तेमाल कैसे जानलेवा साबित हो सकता है?
डियोड्रेंट की एरोसोल में टॉक्सिक और ज़हरीले केमिकल्स और गैस मौजूद होती है। यानी डियो जानलेवा भी साबित हो सकते हैं, और ऐसी घटनाएं सिर्फ बच्चों तक ही सीमित नहीं हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बारे में जागरुकता फैलाने से इस तरह के हादसों से बचा जा सकता है। साथ ही बच्चों को इनसे दूर रखना भी जरूरी है। डियो की जगह टैल्कम पाउडर का उपयोग बेहतर है।
कार्डियेक अरेस्ट क्या होता है?
कार्डियेक अरेस्ट एक तरह की मेडिकल इमर्जेन्सी होती है, जिसमें जान जाने का ख़तरा उच्च होता है। कार्डियेक अरेस्ट होने पर दिल की धड़कने अचानक बंद हो जाती हैं। कार्डियेक अरेस्ट होने पर मरीज़ अचानक बेहोश हो जाता है और उसे फौरन मेडिकल अटेंशन की ज़रूरत होती है।
कार्डियेक अरेस्ट के लक्षण क्या हैं?
- सीने में दर्द
- बिना वजह घरघराहट होना
- सांस फूलना
- बेहोशी
- चक्कर आना
- सिर हल्का महसूस होना
- दिल की धड़कनों का अनियमित होना
- दिल की धड़कनों का तेज़ होना
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !