December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

दुनिया के 10 सबसे खतरनाक रेलवे रूट्स !

दुनियाभर में कई ऐसे रेलवे रूट्स है जो बेहद ही खतरनाक है। इनमें कुछ रूट्स पहाड़ों से गुजरते है तो कुछ सुरंगों से होकर, आइए जानते है 10 ऐसे ही खतरनाक रेलवे रूट्स के बारे में।

1. कुरांडा सीनिक रेलवे, आस्ट्रेलिया

आज तक आपने अपने जीवन में कई बार ट्रेन से सफर किया होगा। कई बार यात्रा के दौरान आपका दिल रोमांच से भी भर आया होगा। लेकिन क्‍या आपने कभी ऐसे रेलवे रूट पर यात्रा किया है जो आपको मौत से सामना कराते हुए जिंदगी से रूबरू कराए। शायद आपका जवाब होगा नहीं। लेकिन जब आस्ट्रेलिया के इस रेलवे ट्रैक पर सफर करेंगे तो यकीनन आपको डर लगेगा। इस ट्रैक के पास में ही एक बड़ा झरना है, जब ट्रेन इस ट्रैक से गुजरती है तो झरने का पानी यात्रियों को जमकर भिगोता है। हालांकि, इस दौरान लोगों को काफी डर भी लगता है

2. आर्गो गेडे ट्रेन रेलरोड, इंडोनेशिया

ये रेल ट्रैक इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है। यह ट्रैक घाटियों और नदियों से होकर गुजरती है। आपको बता दें कि, इसी रूट पर सन 2002 में एक हादसा भी हुआ था।

3. एसो मिनामि रूट, जापान

ये रेलवे ट्रैक जापान के मिनामिआसो शहर में बनाया गया है। 17.7 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक का निर्माण सन 1928 में किया गया था। इस रेलवे ट्रैक पर कुल 9 स्‍टेशन है। दो पहाडों के बीच जो पुल बनाया गया है वो काफी पुराना है।

4. चेन्नई-रामेश्वरम रूट

भारत में भी इस तरह के खतरनाक रेलवे रूट हैं। ऐसा ही एक ट्रैक चेन्‍नई से रामेश्‍वरम तक जाता है। ये ट्रैक समुंद्र तल पर बनाया गया है। कई बार पानी का स्‍तर बढ़ने पर इस ट्रैक पर ट्रेन पानी को चीरते हुये आगे बढ़ती है।

5. कंबर्स और टोलटेक रेलरूट, न्यूमेक्सिको

न्यू मेक्सिको में यह रेलवे रूट बहुत पुराना है। सन् 1880 के बाद से ट्रेनों के लिए यह रूट राहभरे कांटों की तरह है। ट्रैक की ऊंचार्इ काफी है और फ्रेम भी अलग टाइप का है।

6. जार्जटाउन लूप रेलरूट, कोलोराडो

अमेरिका के कोलोराडो में यह रेलवे रूट बनया गया है। इस ट्रैक को दो पहाडों को जोड़ने के लिये बनाया गया है। नीचे हजारों फिट गहरी खाई और उपर फर्राटा भरती ट्रेन सबको रोमांचित करती है।

7. आउटेनिक्वा रेलवे ट्रैक, साउथ अफ्रीका

ये रेल ट्रैक दक्षिण अफ्रीका में स्थित है, और ये ट्रैक आपको ऑटेनिक्वा ट्रांसपोर्ट म्यूजियम तक का सफर कराती है। नीचे बहती हुई नदी और उपर दौड़ती ट्रेन कई खतरनाक रास्‍तों से होकर गुजरती है। कई बार लोगों को इस ट्रेन में सफर के दौरान डर भी लगता है।

8. द डेथ रेलवे, थाइलैंड

इस ट्रैक को बर्मा रेलवे के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि सन् 1947 में इस ट्रैक को बंद कर दिया गया था। लेकिन 1957 में इस ट्रैक फिर से यातायात प्रारंभ हो गया।

9. ट्रीन ए लास न्यूब्स, अर्जेनटीना

ट्रीन ए लास न्यूब्स ये शानदार रेल ट्रैक अर्जेंटीना में स्थ्ति है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये ट्रैक कुल 21 सुरंग और 13 पुलों से होकर गुजरता है। कर्इ बार तो इतने घुमाव आते हैं कि ट्रेन किसी सांप की तरह पटरियों पर घुमती हुई प्रतित होती है।

10. व्हाइट पास एंड यूकॉन रूट, अलास्का

ये रेलवे रूट अमेरिका के प्रांत अलास्‍का में बनाई गई है। इस ट्रैक की सबसे बड़ी खाशियत यह है कि ये ट्रैक बर्फिले क्षेत्रों से होते हुए गुजरता है।