मुंबई: मुंबई को फिर से बम की धमकी का कॉल आ रहा है, मुंबई के ललित होटल को बम की धमकी का कॉल आया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल में फोन कर होटल के अंदर चार जगहों पर बम होने की सूचना दी। उस व्यक्ति ने फोन पर बताया कि वह बम को डिफ्यूज कर सकता है, लेकिन इसके लिए उसे पांच करोड़ रुपये चाहिए। मुंबई पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सहार थाने में आईपीसी की धारा 336, 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बम की सूचना मिलते ही होटल स्टाफ में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई. हालांकि, अभी तक बम बरामद नहीं हुआ है और फोन करने वाले का भी कुछ पता नहीं चल पाया है.
ज्ञात हो कि हाल ही में महाराष्ट्र के रायगढ़ में संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया था. इस नाव में एके 47 और कुछ रायफल बरामद हुई थीं. संदिग्ध नाव मिलने के बाद रायगढ़ में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया था, नाव से जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ था. यह संदिग्ध नाव रायगढ़ के हरीहरेश्वर तट पर मिली थी.
इसी तरह से नाव के जरिए साल 2008 में पाकिस्तानी आतंकवादी मुंबई में घुसे थे. यहां आने के बाद आतंगवादियों ने 26/11 के आतंकी हमलों को अंजाम दिया था. इन आतंकी हमलों में आतंकवादियों ने मुंबई के होटल ताज, होटल ओबरॉय, ल्योपोल्ड कैफे और सीएसटी स्टेशन सहित कई क्षेत्रों को निशाना बनाया था. होटल ताज को आतंकवादियों से पूरी तरह से मुक्त करने में कई दिन लग गए थे.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !