अमेरिका में फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna) की कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद होने वाली एलर्जी (Allergy) के मामले बढ़ते जा रहे है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, CDC ने कहा है कि फाइजर (Pfizer) की वैक्सीन लगाने के बाद गंभीर एलर्जिक रिएक्शन के अब तक 28 मामले सामने आ चुके हैं। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (सीडीसी) अब मामलों को मॉनिटर कर रहा है। साथ ही जिन लोगों को एलर्जिक रिएक्शंस हो रहा है, उन्हें दूसरी डोज न लेने की सलाह दी जा रही है। खास बात यह है कि गंभीर एलर्जी रिएक्शन वाले 90% लोगों में महिलाएं थीं।
एलर्जिक रिएक्शन की दर 11.1%
उधर, मॉडर्ना (Moderna) की वैक्सीन लगाने के बाद एक शख्स में रिएक्शन देखा गया है। अमेरिकी पब्लिक हेल्थ एजेंसी के मुताबिक, हर 10 लाख लोगों को किए जा रहे टीकाकरण पर एलर्जिक रिएक्शन की दर 11.1% है। बता दें कि फ्लू के मामले में हर दस लाख टीकों पर एलर्जिक रिएक्शन की दर 1.3 है।
सीडीसी की वीकली रिपोर्ट के मुताबिक, 14 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच फाइजर की वैक्सीन के 18.96 लाख डोज दिए गए जिनमें से गंभीर एलर्जिक रिएक्शन के 21 केस मिले। इनमें से 71% में एलर्जिक रिएक्शन वैक्सीन लगाने के पहले 15 मिनटों के भीतर हुआ था। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि प्रति 10 लाख पर 11 एलर्जिक रिएक्शन के मामलों के बावजूद फाइजर की वैक्सीन को सेफ कहा जाएगा।
टीका लगने के 30 मिनट में दिखने लगे लक्षण
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रिएक्शन वाले 86% मामलों में लक्षण टीका लगने के 30 मिनटों के भीतर दिखने शुरू हो गए थे। ये रिएक्शन जिन लोगों में देखे गए उनमें से 81% में पहले भी एलर्जिक रिएक्शन हो चुका है।
वैक्सीन लगवाने के 16 दिन बाद डॉक्टर की मौत
उधर, अमेरिका के मियामी शहर में डॉक्टर ग्रेगरी माइकल (56) की फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने के 16 दिन बाद मौत हो गई। डॉक्टर ग्रेगरी की पत्नी हेइदी नेकेलमान ने कहा कि 18 दिसंबर को उनके पति को कोरोना वैक्सीन लगने से पहले वह पूरी तरह से स्वस्थ और एक्टिव थे। यही नहीं डॉक्टर को पहले से कोई बीमारी भी नहीं थी। पत्नी ने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद उनके पति के खून में रहस्यमय गड़बड़ी आ गई थी।
बता दें कि अमेरिका में अब तक फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन 50 लाख लोगों को दी जा चुकी है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !