कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया जैसे थम सी गई हो क्योंकि लॉकडाउन की वजह से सडकें सूनी हो चुकी हैं। लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से कई बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं जिसमें सबसे बेहतरीन रहा पर्यावरण या वातावरण का स्वच्छ होना। इसी के साथ ही कई ऐसी चीजें भी देखने को मिली हैं जो दिल पिघला देने वाली हैं। आज इस कड़ी में हम आपको अमेरिका के Wisconsin से आई एक ऐसी ही तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जो इस लॉकडाउन में इंसानियत की सच्ची मिसाल देती हैं। यहां के एक परिवार ने अपने घर के बाहर लोगों के लिए खाने-पीने का सामान रख दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर ये सामने आई है की Terry Uribe Gall की फैमिली ने यह फ्री पैंटरी अपने घर के फ्रंट यार्ड में खोली। टेरी ने फेसबुक पर लिखा है,’ सकारात्मकता से प्रेरित, मैंने और मेरे परिवार ने लोगों की इस टाइम में मदद करने के लिए यह मिनी पैंटरी खोली है। सामान खरीदना बंद करें, अगर जरूरत है तो ले जाएं। अगर आप कर सकते हैं तो… डोनेट करें। ’ टेरी के घर का पता 78th एन बिलॉएट स्ट्रीट है। यह पैंटरी शॉप 24 घंटे खुली रहती है। यहां पर खाने के सामान के साथ-साथ सॉफ्ट ड्रिंक्स, डायपर्स, पेपर प्रोडक्ट, पालतू जानवरों के लिए खाना, हाइजीन प्रोडक्ट, जूस, सोडा, चिप्स, शैंपू, पैन केक, आलू और बाकी तरह की सब्जियां भी मिलती हैं। यहां तक कि इस शॉप में किताबें भी रखी गई हैं। दरअसल, टेरी को यह आइडिया यहीं से आया था। पहले उनके पिता ने बुक एक्सचेंज को लेकर सुझाव दिया था। फिर उन्होंने कहा कि इसे थोड़ा ब्रॉड लेवल पर सोचा जाए।
आपको बता दें की लोगों ने इस पैंटरी शॉप में डोनेशन देना शुरू कर दिया है। इलाके के बाकी लोग भी उन्हें आर्थिक सहायता भी दे रहे हैं। टेरी कहती हैं, ‘हम यह सब तारीफ के लिए नहीं कर रहे। बल्कि हम कर रहे हैं लोगों को यह दिखाने के लिए एक-दूसरे की मदद कर ही हम इस वायरस से जीत सकते हैं।’ अब आप भी लोगों की मदद कीजिए। बस सोशल डिस्टेंस बनाकर रखिए और कुछ ऐसा ही क्रिएटिव आइडिया निकालए।
More Stories
Couple Romance in Car: स्कूटी की वारदात बाद अब CM आवास के पास चलती कार में रोमांस करता नजर आया कपल, वीडियो वायरल !
Video: ट्रैफिक जाम में फंसे बेंगलुरु के डॉक्टर ने समय पर महत्वपूर्ण सर्जरी करने के लिए दौड़ा 3 किमी !
UP News: प्रयागराज की गलियों में विचरण कर रहे मगरमच्छ को पकड़ने में लोगों के छूटे पसीने, खा गया कई सुअर !