भारतीय रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,000 छोटे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करेगा। इन स्टेशनों को उनके परिचालन और लोकेशन के आधार पर चयनित किया जाएगा। आपको बता दें कि एक अलग पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत 200 बड़े स्टेशनों के पुनरुद्धार की महत्वाकांक्षी योजना से यह अलग है।
यह भी पढे: झारखण्ड में मनरेगा घोटाला : IAS पूजा सिंघल की 82 करोड़ की चार संपत्ति जब्त, अभी और भी खुलासा होंगे
रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि छोटे स्टेशनों की पहचान न केवल वहां आने-जाने वालों के आधार पर की जाएगी, बल्कि उन शहरों के आधार पर भी की जाएगी, जहां वे मौजूद हैं और इसके लिए किफायती तरीके से स्टेशनों का आधुनिकीकरण शुरू करने का विचार है। साथ ही जरूरत के हिसाब से मंडल रेल प्रबंधक चरणबद्ध तरीके से आधुनिकीकरण के कार्यों पर विचार करेंगे।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !