September 21, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

हाथो की अंगुली का आकार बताएगा कैसे है आप

हाथो की अंगुली की बनावट से हम किसी के स्वभाव और उसके व्यक्तित्व के बारे मे जान सकते है. हर किसी के हाथो की अंगुली की बनावट अलग अलग होती है. किसी के हाथ की उंगलिया लम्बी होती है और किसी की छोटी, और किसी के पैर की उंगलियाँ बड़ी या छोटी दोनों मे से कुछ भी हो सकती है. तो ऐसे मे आज हम आपको हाथ की उँगलियों की छोटी या बड़ी होने पर व्यक्ति का व्यक्तित्व के बारे मे बतायेंगे. जहा हम व्यक्ति के स्वभाव से जुड़े बातो को जान सकेंगे. हर किसी के हाथ की उंगली का आकार अलग होता है जिस मे हम उसके स्वभाव से जुड़े तथ्यों को जान सकेंगे. तो आइये जानते है हाथ की उंगली के अलग अलग प्रभाव के बारे मे.

1. अंगूठा
जिस व्यक्ति का अंगूठा सुविकसित और सुगठित होते है उन लोगो मे कई विशेषताएं होती है. उनकी बोद्धिक क्षमता होती है. और ऐसे मे ही जिन लोगो के अंगूठे कमजोर, पतले होते है वह बोद्धिक क्षमता मे भी कमजोर हो होते है.

2. तर्जनी उंगली
तर्जनी उंगली की लंबाई अनामिका से ज्यादा हो तो ऐसे लोग आत्मविश्वासी होते हैं मगर कभी – कभी इनमे थोड़ा घमण्ड आ जाता है. लेकिन किसी काम में इनका यह घमण्ड इनके सपने पुरे करने में इनकी मदद करता है

3. मध्यमा उंगली
इस उंगली की लम्बाई अगर तर्जनी उंगली से करीब आधा इंच लम्बी हो तो ऐसे व्यक्ति स्वार्थी होते है. और इन्हें चिंताए ज्यादा ही रहती है. यदि यही उंगली लंबी और ऊपर से चपटी हो तो ऐसे व्यक्तियों की कला के क्षेत्र में काफी दिलचस्पी लेते है.

4. अनामिका उंगली
इस उंगली की लम्बाई अगर तर्जनी उंगली के समान है तो ऐसे व्यक्ति शांत किस्म के होते है और जिन लोगो अनामिका की लम्बाई तर्जनी से कम लम्बी होती है तो ऐसे लोग ज्यादा किसी से बोलना पसंद नहीं करते है. और वह जल्दी ही परेशान हो जाते है.

5. कनिष्का उंगली
कनिष्का उंगली हमारी सबसे छोटी उंगली होती है. इस उंगली के निचले भाग को बुद्ध पर्वत के नाम से जाना जाता है. जिन लोगो के हाथ की इस उंगली का निचे का भाग उभरा, स्पष्ट होते है ऐसे लोग बिजनेस के क्षेत्र में सफल होते हैं तथा इनमे काफी उत्सुकता भी होती है. और जिन लोगो की उंगली उभरापन लिए नहीं होती है तो वह इन सबके विपरीत होते है.