दिवाली का त्यौंहार मां लक्ष्मी को समर्पित होता हैं और सभी मातारानी के आगमन के लिए घर की अच्छे से सफाई करते हैं। सभी चाहते हैं कि लक्ष्मी माता उनके घर पर पधारे और आशीर्वाद दे। लक्ष्मी माता का आशीर्वाद जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं आने देता। इसलिए आज हम आपके लिए दिवाली पर किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से लक्ष्मी माता प्रसन्न होगी और जीवन में धनवर्षा होगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
– दीपावली की रात उल्लू की तस्वीर तिजोरी पर लगाएं। माना जाता है कि उल्लू हर पूर्णिमा को पीपल के चक्कर लगाता है जहां लक्ष्मी विराजती हैं और कहा भी जाता है कि उल्लू की तस्वीर यहां पर होने से देवी लक्ष्मी आपकी तिजोरी में हमेशा बनी रहेगीं।
– देवी लक्ष्मी को दिवाली के दिन काली हल्दी अर्पित करें और पूजा के बाद हल्दी को लाल कपड़े में बांधकर धन रखने के स्थान पर रखें।
– पीपल के पत्ते पर दीप जलाकर जल में प्रवाहित करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
– तुलसी के पौधे पर लाल या पीले रंग का वस्त्र चढ़ाएं और इसकी जड़ में एक घी का दीप जलाकर रखें।
– दीपावली पूजन के बाद काले तिल हाथ में लेकर घर के सभी सदस्य के सिर पर से सात बार घुमाकर फेंक दें। माना जाता है कि इससे धन की हानि नहीं होती है।
More Stories
Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा का त्यौहार पड़ेगा साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के साये में; रखें इन बातों का ख्याल !
Palmistry: हथेली पर शुक्र पर्वत आपके भाग्य को दर्शाता है, इससे अपने भविष्य का आकलन करें।
Solar Eclipse 2023: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, जानिए किस राशि पर बरसेगा पैसा और किसे रहना होगा सावधान!