नवरात्रि का पावन पर्व भक्तों में जोश और उमंग लेकर आता हैं। इन दिनों में सभी भक्त मातारानी की सच्चे मन से सेवा करते हैं और चाहते हैं कि मातारानी (Matarani) की कृपा उनपर हमेशा बनी रहे। नवरात्रि (Navratri) के दिनों में आप चाहे तो कुछ उपायों की मदद से मातारानी को प्रसन्न कर अपने जीवन की समस्याओं का नाश कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सरल उपाय बताने जा रहे हैं जो जटिल समस्याओं (Problems) को समाप्त कर देते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
– अगर किसी व्यक्ति के विवाह (Marriage) में कोई बाधा आ रही है तो उसे माँ दुर्गा को पीले फूलों की माला चढ़ानी चाहिए।
– धन की कमी दूर करने के लिए माँ दुर्गा को 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाएं।
– माँ दुर्गा (Durga Mata) को धुनि की खुशबू बहुत पसंद हैं। नवरात्र में सुबह-शाम लोबान, गूगल में चन्दन पाउडर मिलाएं और गोबर के कंडों को जलाकर घर में धूनी अवश्य करें।
– धन संबंधी बाधाओं से मुक्ति के लिए नियमित रूप से दुर्गा सप्तशती के 11 वें अध्याय का पाठ करें।
– नवरात्रि के मंगलवार या शनिवार को हनुमानजी (Lord Hanuman) के मंदिर में 1 लाल ध्वजा का दान करें।
More Stories
Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा का त्यौहार पड़ेगा साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के साये में; रखें इन बातों का ख्याल !
Palmistry: हथेली पर शुक्र पर्वत आपके भाग्य को दर्शाता है, इससे अपने भविष्य का आकलन करें।
Solar Eclipse 2023: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, जानिए किस राशि पर बरसेगा पैसा और किसे रहना होगा सावधान!