September 15, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Navratri 2019: मातारानी करेगी सभी दुखों का नाश, आजमाए नवरात्रि में ये उपाय

नवरात्रि का पावन पर्व भक्तों में जोश और उमंग लेकर आता हैं। इन दिनों में सभी भक्त मातारानी की सच्चे मन से सेवा करते हैं और चाहते हैं कि मातारानी (Matarani) की कृपा उनपर हमेशा बनी रहे। नवरात्रि (Navratri) के दिनों में आप चाहे तो कुछ उपायों की मदद से मातारानी को प्रसन्न कर अपने जीवन की समस्याओं का नाश कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सरल उपाय बताने जा रहे हैं जो जटिल समस्याओं (Problems) को समाप्त कर देते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

– अगर किसी व्यक्ति के विवाह (Marriage) में कोई बाधा आ रही है तो उसे माँ दुर्गा को पीले फूलों की माला चढ़ानी चाहिए।

– धन की कमी दूर करने के लिए माँ दुर्गा को 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाएं।

– माँ दुर्गा (Durga Mata) को धुनि की खुशबू बहुत पसंद हैं। नवरात्र में सुबह-शाम लोबान, गूगल में चन्दन पाउडर मिलाएं और गोबर के कंडों को जलाकर घर में धूनी अवश्य करें।

– धन संबंधी बाधाओं से मुक्ति के लिए नियमित रूप से दुर्गा सप्तशती के 11 वें अध्याय का पाठ करें।

– नवरात्रि के मंगलवार या शनिवार को हनुमानजी (Lord Hanuman) के मंदिर में 1 लाल ध्वजा का दान करें।