December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

एक्वेरियम को सही दिशा में रखने से होता है फायदा नहीं रखा तो होगी जबरदस्त हानी

लोग अपने घरो में एक से बढकर एक एक्‍वेरियम रखते है। या तो लोग अपने ड्राईंगरूम या बेडरूम कहीं पर भी इन मछलियों को रखना पसंद करते है। मछलियों का यह छोटा सा आशियाना आपके आशियाने में चार चांद लगा देता है। वैसे तो एक्‍वेरियम को बहुत से लोग केवल सजावट का साधन मात्र मानते है लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि यह केवल सजावट के लिए नहीं बल्कि आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाने में भी सहयोग करता है। यदि एक्वेरियम को वास्तु की नजरो से देखा जाये तो सही दिशा में रखने से यह आपके घर में सुख समृद्धि और धन की वर्षा कर सकता है।

जानिए एक्‍वेरियम किस तरह से आपके घर में सुख समृद्धि और धन की वर्षा कर सकता है

1. वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार एक्‍वेरियम को घर के उत्‍तर-पूर्व दिशा में रखना समृद्धिदायक होता है।

2. प्राचीन काल से ही यह विदीत है कि मछलियां धन की वाहक होती है, वो घर को बुरी नज़र से बचाती है, फेंगशुई के अनुसार भी एक्‍वेरियम धन और सम्‍पदा में वृद्धि करता है।

3. एक्‍वेरियम में बहते पानी की आवाज पारिवार में एक प्रेमपूर्ण माहौल बनाए रखता है, परिवार में कलह आदी होने से बचाता है।

4. एक्‍वेरियम में मछलियों का अठखेलियां करना घर में जल तत्‍व का विचरण करना, और विकास के मार्ग प्रसस्‍त करता है।

5. मछली परिवार की समस्या को अपने ऊपर ले लेती है ऐसी स्थिती में कभी कभी एक्‍वेरियम में रखी कीसी मछली की अकस्‍मात मौत हो जाती है।

6. एक्‍वेरियम कार्य करने के जगह पर रखने से वह का वास्तु दोष ख़तम हो जाता है और आप में सदैव नयी उर्जा का संचार होता है मानसिक संतुष्‍टी, और दिमाग में नये और अच्‍छे विचार लाता है।

इस जगह कभी भी नहीं रखे एक्वेरियम

1. एक्वेरियम को रसोई में या बेडरोम में कभी भी नहीं रखना चाहिए.

2. घर के मध्य में एक्वेरियम को कभी भी नहीं रखना चाहिए.

3. एक्वेरियम को सही दिशा में यानि उत्तर पूर्व में ही रखना चाहिए जहाँ प्राकर्तिक रौशनी आती रहती हो.