Ayodhya News: फिल्मी दुनिया के सितारों से सजने वाली राम जन्म भूमि अयोध्या की रामलीला की सभी तैयारियां बहोत तेजी से चल रही हैं. कुछ दिन पहेले ही अयोध्या के लक्ष्मण किला मंदिर पर भूमि पूजन का आयोजन भी किया गया. अयोध्या के संत समाज के साथ राम और सीता का किरदार निभाने वाले फिल्म स्टार राहुल बुचर और दीक्षा रैना की उपस्थिती में भूमि पूजन किया गया. जिसमें रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक भी मौजूद थे. इस बार डिजिटल सेट के साथ 8 हजार दर्शकों को रामलीला का सजीव मंचन देखने की अनुमति होगी.
यह भी पढ़े: Ram Katha: पार्वती जी का भविष्य बांचते हुए महर्षि नारद ने क्या कहा ?
अयोध्या (Ayodhyay) की रामलीला में भाजपा (BJP) के मौजूदा तीनों सांसद भी नजर आएंगे. गोरखपुर के सांसद रवि किशन, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ रामलीला में नजर आएंगे. निरहुआ भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे .
कब से शुरू होगी रामलीला
25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन अयोध्या में किया जाएगा. अयोध्या रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मालिक के अनुसार, हर वर्ष की तरह इस साल भी दर्शक दूरदर्शन और यूट्यूब चैनलों के माध्यम से लाइव देख सकते हैं. इस वर्ष अयोध्या कि रामलीला का तीसरा संस्करण होगा. मंचन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होगा. जिसे एक साथ 8 हजार दर्शक लाइव देख सकेंगे.
यह भी पढ़े: Ram Katha: जानिए रानी कैकेयी ने राजा दशरथ से कौन से दो वरदान मांगे !
रामलला के आशीर्वाद से मिलती है ऊर्जा
भगवान राम का किरदार निभाने वाले राहुल बूचर ने बताया कि भगवान राम के आशीर्वाद के बिना यह किरदार कोई नहीं निभा सकता है. फिल्मी हस्तियां भी भगवान राम की भक्त हैं. फिल्मी हस्तियों के कारण दर्शक आकर्षित होते हैं और उनके प्यार से कलाकारों को भी काम करने में काफी मजा आता है.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !