July 1, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

लेना चाहते हैं पैराग्लाइडिंग का मजा, तो जरूर जाए भारत के इन 7 जगहों पर !

लेना चाहते हैं पैराग्लाइडिंग का मजा, तो जरूर जाए भारत के इन 7 जगहों पर !

Paragliding Best Places: हम सभी को हवा में उड़ने का शौक होता है, लेकिन हमे यह भी पता है की बिना पंख के हवा मे उड़ना असंभव है. फिर भी आप पैराग्लाइडिंग के द्वारा उड़ान भर सकते हैं और हवा में तैरने का शौक पूरा कर सकते हैं. टूरिस्ट स्पॉट्स पर आजकल पैराग्लाइडिंग करने का ट्रेंड जोरों से है. अगर आप कही भी घूमने जाएं और पैराग्लाइडिंग का लुत्फ न उठाये तो आपका घूमना बेकार है. ये खुले आसमान में उड़ने का मजा आपको और किसी एडवेंचर में नहीं मिलेगा. एडवेंचर लवर्स को पैराग्लाइडिंग का लुत्फ जरूर लेना चाहिए. अगर आप पैराग्लाइडिंग करने जा रहे हैं तो जान लीजिए की आपको कौनसी जगह पैराग्लाइडिंग करना चाहिए, ताकि आपका मजा दोगुना हो जाए. आइये जानते हैं –

यह भी पढ़े: जनिये प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ऋषिकेश के धार्मिक स्थान एवं एडवेंचर स्पॉट्स !

पैराग्लाइडिंग का टिकट?

भारत में अलग-अलग जगह पैराग्लाइडिंग का किराया अलग-अलग है. पैराग्लाइडिंग का किराया आपकी राइड के समय और जगह के हिसाब से लिया जाता है. पैराग्लाइडिंग का टिकट 1000 से लेकर 5000 के बीच तक होता है.

वागामोन, केरल

वागामोन पैराग्लाइडिंग के लिए सैलानियों की फेवरेट जगहों में से एक है. वागामोन जमीन से 3000 मीटर ऊंचा केरल का खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां सुंदर प्राकृतिक नजारों के बीच पैराग्लाइडिंग करने का मजा ही अलग है. वागामोन में आप 15-20 तक आसमान में उड़ने का मजा ले सकते हैं.

यह भी पढ़े: अगर आप घूमने के शौक़ीन है तो चले आइये कुर्ग, ये 8 पर्यटन स्थल देंगे घूमने का पूरा मजा !

जोधपुर, राजस्थान

जोधपुर अपने शाही महल की खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है. जोधपुर में 1500 फीट की ऊंचाई पर पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते हैं. राजस्थान की गर्मी के बाद आसमान की ऊंची हवा में उड़ने का मजा ही अलग है.

पंचगनी, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र का पंचगनी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. ये जमीन से 1200 मीटर की ऊंचाई पर है. पंचगनी का मौसम बहुत खूबसूरत होता है. अगर आप पैराग्लाइडिंग के शौकीन हैं तो पंचगनी जरूर जाना चाहिए.

यह भी पढ़े: देश के इन सबसे बड़े चिड़ियाघर में बच्चों को लेकर जरूर जाएं, लौट आएगा आपका भी बचपन !

बीर बिलिंग, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश का बीर बीलिंग एक पहाड़ी इलाका है, जहां पैराग्लाइडिंग कराई जाती है. यहां पैराग्लाइडिंग के लिए ट्रेनर्स और सुरक्षा के बेहतरीन इंतजाम होते हैं.

नैनीताल, उत्तराखंड

उत्तराखंड का नैनीताल घूमने के लिए मशहूर है. यहां की सुंदर वादियों में दूर-दूर से टूरिस्ट्स आते हैं. नैनीताल 2000 मीटर की ऊंचाई पर है, यहां पैराग्लाइडिंग करने का अलग ही मजा है. नैनीताल में पैराग्लाइडिंग की काफा अच्छी सुविधा है.

यह भी पढ़े: भारत के इन 10 खूबसूरत गांव की सैर जरूर करें, मिलेगी मन को खुशी !

शिलांग, मेघालय

मेघालय का शिलांग बहुत सुंदर जगह है. यहां बड़ी संख्या में सैलानी घूमने के लिए जाते हैं. शिलांग में 700 मीटर तक की ऊंचाई पर पैराग्लाइडिंग करने का मजा ले सकते हैं.

गंगटोक, सिक्किम

गंगटोक भारत का बेहद लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। यहां आपको पैराग्लाइडिंग के अलावा और भी बहुत सारी चीजें देखने को मिल सकती हैं। गंगटोक जाने के लिए सबसे अच्छा समय गर्मी का मौसम माना जाता है।