Bhado ka Mahina: इस महीने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी मनाई जाती है. साथ ही 10 दिन का गणेशोत्सव भी भाद्रपद महीने में ही मनाया जाता है. साल 2022 में 13 अगस्त से भाद्रपद महीना शुरू हो चुका है और यह 10 सितंबर तक चलेगा. कई प्रमुख व्रत-त्योहार वाले इस महीने को लेकर धर्म-शास्त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं. जिनका जरूर पालन करना चाहिए. इसके अलावा ज्योतिष में भी भादो के महीने में कुछ काम को वर्जित बताया गया है.
भाद्रपद मास में न करें ये काम
- भाद्रपद महीने में गुड़, दही और इनसे बनी चीजों का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ऐसा करना धर्म संगत भी नहीं है और इस दौरान इन चीजों के सेवन से बीमारियां भी होती हैं.
- भादो के महीने में लहसुन-प्याज, नॉनवेज-शराब जैसी तामसिक चीजों का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करना जीवन में कई मुसीबतें लाता है. इसके उलट भाद्रपद मास में सादा जीवन जीना चाहिए और हो सके तो जमीन पर सोना चाहिए.
- इस महीने दान-पुण्य जरूर करें. वहीं दूसरों से कुछ चीजें मांगने से बचें. उदाहरण के लिए इस महीने दूसरों का दिया हुआ चावल न खाएं.
- भाद्रपद महीने के रविवार बहुत खास होते हैं. इस दौरान सूर्य की आराधना करने से आत्मविश्वास बढ़ता है, नौकरी-व्यापार में सफलता मिलती है. लिहाजा भादो के महीने के सभी रविवार को सूर्य को जल चढ़ाएं और नमक का सेवन न करें. साथ ही इस दौरान बाल न कटवाएं.
Note: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Visitorplacesofindia.in इसकी पुष्टि नहीं करता है.
More Stories
Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा का त्यौहार पड़ेगा साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के साये में; रखें इन बातों का ख्याल !
Palmistry: हथेली पर शुक्र पर्वत आपके भाग्य को दर्शाता है, इससे अपने भविष्य का आकलन करें।
Solar Eclipse 2023: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, जानिए किस राशि पर बरसेगा पैसा और किसे रहना होगा सावधान!