बिहार में नितीश कुमार की जल नल योजना में भ्रष्टाचार की तस्वीर एक बार फिर देखने को मिली है। दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के टीकापट्टी गांव में बना नया नवेला जलमीनार टंकी में पानी भरते ही धराशायी होकर गिर गया। जलमीनार के गिरने से उस पर रखी दस हजार क्षमता वाला पानी टंकी भी पूरी तरह से टूट गई। इस घटना के बाद अधिकारियो के बीच हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना के बाद बहादुरपुर प्रखंड के बीडीओ मौके पर पहुंचे लेकिन गड़बड़ी की जांच से ज्यादा इसकी दिलचस्पी लीपापोती करने में दिखाई। मौके पर ही उन्होंने बता दिया कि छत ढलाई के महज दस बारह दिन में ही सेंटरिंग खोल पानी टंकी चढ़ा देने के कारण ऐसी घटना हुई है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसकी हर पहलू की जांच भी की जाएगी। गांव के लोगों ने साफ शब्दो में कहा कि कमीशनखोरी के कारण घटिया निर्माण किया गया और यही वजह है कि नया नवेला पानी टंकी जमींदोज़ हो गया। गांव के लोगों ने सीधे तौर पर कहा की घटिया निर्माण के कारण यह पानी टंकी गिरी है। यहां बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी होती है जिसमे ज्यादा से ज्यादा तक पैसे बचाने के कारण घटिया निर्माण किया गया।
रणधीर कुमार ने दावा किया कि सरकार के प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं होता है चाहे वह पाइप हो या निर्माण सामग्री। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल योजना के लिए साल 2020 के अप्रैल माह में ही वार्ड क्रियावान प्रबन्धन समिति को 15 लाख रुपए भेजे गये थे और इसी राशि से टंकी बनी थी। मौके पर पहुंचे बहादुरपुर प्रखंड के BDO प्रदीप कुमार झा ने कहा कि उसी राशि से जल्द से जल्द दूसरा जलमीनार बनाने का आदेश दिया गया है इसके लिए अलग से कोई बजट नहीं दिया जाएगा।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !