बिहार में जारी कोरोना संक्रमण के बीच 4 जनवरी स्कूलों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को खोल दिया गया है। शिक्षण संस्थानों को खोलने के आदेश के साथ ही गया जिले एक हेडमास्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की घटना सामने आई है। 4 जनवरी को स्कूल खुलने के साथ ही गया जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरैया खिजरसराय के हेडमास्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हेडमास्टर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के साथ ही स्कूल के कई अन्य शिक्षकों में भी संक्रमण की आशंका है। इसको लेकर स्कूल के हेडमास्टर ने पत्र लिखकर विभाग से स्कूल को बंद करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में स्कूल के हेडमास्टर द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी पत्र लिखा गया है, जिसमें स्कूल को बंद रखने का अनुरोध किया गया है।
वहीं, हेडमास्टर को पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
इस घटना के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीईओ को तत्काल स्कूल को सैनेटाइज करने का निर्देश दिया है, ऐसे में अब बच्चों की सुरक्षा पर भी खतरा बढ़ गया है। मालूम हो कि बिहार में लॉकडाउन के बाद पहली दफे स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी किया गया था जिसके बाद 4 जनवरी से स्कूल-कॉलेज खुल रहे हैं।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !