बिहार में आज बुधवार को भी शीतलहर और कड़ाके की ठंड (Cold) का कहर जारी है। तापमान गिरने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मंगलवार को जहां पूरे दिन धूप खिलने के बाद भी कड़ाके की ठंड की स्थिति रही वहीं बुधवार की सुबह से भी ठंड का असर जारी है। बुधवार को सुबह से ही कोहरे का असर है तो साथ में हाड़ कंपाती ठंड भी पड़ रही है।
राजधानी पटना समेत लगभग सभी जिलों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ जाने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो घने कोहरे के कारण सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही नहीं के बराबर हो रही है। लोग ठंड से बचने के लिये अपने स्तर से अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आनेवाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। ठंड का सबसे ज्यादा असर राजधानी पटना, गया, पूर्णिया, भागलपुर समेत भोजपुर जिलों में देखने को मिल रहा है। लोगों ने कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन से सरकारी स्तर पर अलाव जलवाने की मांग की है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !