July 9, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘The Big Bull’ का टीजर आउट, साथ ही सामने आई रिलीज डेट !

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'The Big Bull' का टीजर आउट, साथ ही सामने आई रिलीज डेट !

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द बिग बुल’ का टीजर आज आउट हो गया है। टीजर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज का भी ऐलान किया गया है। बता दें कि फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म ‘द बिग बुल’ (The Big Bull) 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े स्कैम के आरोपी हर्षद मेहता पर बेस्ड है। पहले इस फिल्म को 2020 में रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज टल गयी थी। फिल्म में अभिषेक मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी। फिल्म ‘द बिग बुल’ क्राइम ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है और कूकी गुलाटी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के अब तक के सबसे बड़े स्कैम पर बेस्ड बताई जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)


अभिषेक बच्चन ने शेयर किया टीजर वीडियो

अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के टीजर वीडियो को शेयर किया है। टीजर की शुरुआत एक्टर अजय देवगन की आवाज से होती है। वीडियो में 1987 की मुंबई दिखाई जा रही है और फिर एंट्री होती है अभिषेक बच्चन की। बैकग्राउंड में अजय देवगन की आवाज में सुनाई देता है कि छोटे घरों में पैदा होने वालों को अक्सर बड़े सपनों को देखने से दुनिया मना कर देते हैं। इसलिए ही उसने अपनी दुनिया खड़ी कर दी, द बिग बुल। फिल्म का ट्रेलर फैंस को 19 मार्च को देखने को मिलने वाला है।

अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘द बिग बुल’ का टीजर देखकर आपको उनकी फिल्म ‘गुरु’ याद आ जाएगी। फिल्म में एक ऐसे आदमी की कहानी को दिखाया गया है, जिसने भारत को सपने बेचे।