Brahmastra: ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही धुआंधार कमाई करना शुरू कर दिया था जो अब तक जारी है। फिल्म ने छठे दिन भी शानदार कमाई की है। शुरुआती रुझानों पर नजर डाले तो फिल्म ने छठे दिन करीब 10.35 से 11.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने 6 दिनों में 161 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है। फिल्म की कमाई को देखते हुए लग रहा है कि यह जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी। ब्रह्मास्त्र की अब तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ने महज 5 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इसी के साथ 6 दिनों में फिल्म की कमाई करीब 161 करोड़ हो गई है।
आलिया और रणबीर की फिल्म ने पहले दिन भारत में 37 करोड़ दूसरे दिन 42 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, ब्रह्मास्त्र के हिंदी वर्जन की बात करें तो फिल्म ने 31.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ खाता खोला। इसके बाद दूसरे दिन 37.5 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन सबसे शानदार रहा है। तीसरे दिन ब्रह्मास्त्र ने 39.5 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया। चौथे दिन फिल्म ने सभी भाषाओं में 16.5 से 17 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन किया था।
रणबीर और आलिया भट्ट स्टारर ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म के VFX ने दर्शकों को इंप्रेस किया है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !