October 30, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Prophet row: BJP ने लिया गिरफ्तार टी राजा के खिलाफ एक बड़ा एक्शन, किया पार्टी से निलंबित !

Prophet row: BJP ने लिया गिरफ्तार टी राजा के खिलाफ एक बड़ा एक्शन, किया पार्टी से निलंबित !

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लिया गिरफ्तार टी राजा के खिलाफ एक बड़ा एक्शन उनको पार्टी से निलंबित किया। बीजेपी विधायक राजा सिंह को मंगलवार को पैगंबर मुहम्मद पर कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया। नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कल रात दक्षिण क्षेत्र के डीसीपी कार्यालय में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद यह बात सामने आई है। गुस्साई जनता बड़ी संख्या में निकली और दबीरपुरा, भवानीनगर, रेनबाजार और मिर्चचौक थानों में विरोध प्रदर्शन करती नजर आई। दक्षिण क्षेत्र, हैदराबाद के पुलिस उपायुक्त पी साई चैतन्य ने कहा कि धार्मिक विश्वासों के अपमान से संबंधित धारा 295 (ए), 153 (ए) और अन्य कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बीजेपी विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में वह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. फारुकी ने हाल ही में शहर में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी.

गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोगों ने सोमवार रात को हैदराबाद के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया. ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कई विधायक और वृहद हैदराबाद नगर निगम के पार्षद पुलिस थानों पर पहुंचे, वहां प्रदर्शन किया और राजा सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

पुलिस ने बताया कि सिंह के खिलाफ कई पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है. दबीरपुर पुलिस थाने के निरीक्षक जी कोटेश्वर राव ने बताया कि उन्हें राजा सिंह के खिलाफ एक शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बीजेपी विधायक ने एक धर्म विशेष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की हैं.

राव के मुताबिक, सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों में शत्रुता को बढ़ावा देने, जानबूझकर और दुर्भावनार्पूण कृत्य करने, धर्म व धार्मिक मान्यताओं का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की मंशा तथा आपराधिक धमकी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

क्या बोले टी राजा सिंह?

गोशामहल से विधायक सिंह ने गिरफ्तारी के दौरान कहा कि उन्होंने जिस सोशल मीडिया साइट पर अपना वीडियो साझा किया था, उसने उसे हटा दिया है और वह रिहा होने के बाद इस वीडियो क्लिप का ‘दूसरा हिस्सा’ अपलोड करेंगे.

सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने यूट्यूब से मेरी वीडियो हटा दी. मुझे नहीं पता कि पुलिस क्या करने जा रही है. जब मैं रिहा हो जाऊंगा तो निश्चित तौर पर वीडियो का दूसरा हिस्सा अपलोड करूंगा. मैं यह धर्म के लिए कर रहा हूं. मैं धर्म के लिए मरने को भी तैयार हूं’’