अपनी आम जिंदगी हम हमेसा महान अर्थशास्त्री और कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य की नीतियों को अपनाकर जीवन में सफलता पा सकते है, क्योंकि उन्होंने जिंदगी खुशहाल बनाने के लिए कई उपाय बताए हैं. चाणक्य नीति में जीवन की समस्याओं और उनसे छुटकारा पाने के उपायों का जिक्र है. इसके साथ ही आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसी चीजों का भी जिक्र किया है, जो गंदगी में भी पड़ी मिले तो उन्हें उठाकर तुरंत घर ले आना चाहिए.
यह भी पढ़े: Basant Panchami 2023: इस दिन भूलकर भी न करें ये काम, माता सरस्वती हो सकती हैं नाराज !
कीमती चीजें कभी नहीं होती गंदी
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर कीमती चीजें गंदगी में भी पड़ी हों तो उन्हें तुरंत उठा लेना चाहिए और ऐसा करने में संकोच नहीं करना चाहिए. उदाहरण के लिए अगर गंदगी में सोना, हीरा या चांदी गंदगी में भी पड़ा मिले तो उसे तुरंत उठा लेना चाहिए. ऐसा नहीं करना इन चीजों का अपमान होता है. इसके अलावा चाणक्य नीति में इस बात का भी जिक्र है कि कीमती चीजों का मोल गंदगी में पड़े रहने के बाद भी कम नहीं होता है.
अच्छाई को कभी ना छोड़ें
चाणक्य नीति में बताया गया है कि हर इंसान में अच्छे और बुरे गुण होते हैं. हर कोई अपने गुणों की वजह से ही बड़ा और छोटा होता है. इसलिए, हमे सदैव अच्छे गुणों को लेने में संकोच नहीं करना चाहिए, चाहे वो कहीं से भी मिल रहा है. आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने कहा है कि ऐसा नहीं करने वाले लोग हमेशा जीवन में तरक्की पाते हैं और बड़ा नाम कमाते हैं.
यह भी पढ़े: Basant Panchami: आखिर क्यों पहनते हैं लोग बसंत पंचमी पर पीले रंग के कपड़े, आइये जानें !
रुपये-पैसे को भी ना छोड़ें
आचार्य चाणक्य के अनुसार, सोने और चांदी की तरह रुपये पैसे का भी मोल गंदगी में पड़े रहने के बाद भी कम नहीं होता. इसलिए, यदि किसी इंसान को रुपये-पैसे गंदगी में भी पड़े दिख जाएं तो उन्हें तुरंत उठा लेना चाहिए. चाणक्य नीति के अनुसार, ऐसा नहीं करने से मां लक्ष्मी और धन का अपमान होता है.
More Stories
कभी आपने सोचा है अगर टूथपेस्ट ना इस्तेमाल करें तो आपके दाँतो का क्या हाल होगा ?
इस नदी को बहते हुए किसी ने नहीं देखा होगा, परन्तु नाम सबने सुना होगा; आइये जानें इस नदी का नाम !
Chanakya Niti: इस दान को कहते हैं महादान, इंसान को छू नहीं पाती गरीबी !