आज शनिवार हैं जो कि शनिदेव को समर्पित माना जाता हैं। शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है और ये व्यक्ति के कर्मों के अनुसार उन्हें सजा देते हैं। हर कोई चाहता हैं कि शनिदेव की बुरी नजर उनपर ना पड़े और वे इसके प्रकोप से बचे रहे। इसके लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं ताकि शनिदेव के प्रकोप से बचा जा सकें। आज हम आपको शनिदेव की आठ पत्नियों के नाम बताने जा रहे हैं जिनके जाप से दुखों का नाश होता है और सौभाग्य बढ़ता है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
शनिवार को इस प्रकार करें नाम का जप
ध्वजिनी धामिनी चैव कंकाली कलहप्रिया।
कंटकी कलही चाऽथ तुरंगी महिषी अजा।।
शनेर्नामानि पत्नीनामेतानि संजपन् पुमान्।
दुःखानि नाशयेन्नित्यं सौभाग्यमेधते सुखम।।
शनिदेव की पत्नियों के नाम
– ध्वजिनी
– धामिनी
– कंकाली
– कलहप्रिया
– कंटकी
– तुरंगी
– महिषी
– अजा
More Stories
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !
भगवान श्रीकृष्ण के कुछ ऐसे गुण जो संवार सकती हैं आपकी जिंदगी; अपनाए !
Shardiya Navratri 2023: आखिर क्यों मनाई जाती है शारदीय नवरात्रि 9 दिन? आइये जानें इन नौ रातों का महत्व और इतिहास !