कोविड-19 (Covid-19) प्रोटोकॉल के साथ सिनेमाघरों को 100% क्षमता के साथ 1 फरवरी यानि आज से दर्शकों के लिए खोला जा रहा है। यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को दी है। इस दौरान उन्होंने थियेटर्स के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स भी रिलीज की है।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘यह अच्छी खबर है। फरवरी में लोग थियेटर्स में फिल्मों का मजा ले सकेंगे क्योंकि हम पूरी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को अनुमति दे रहे हैं।’
उन्होंने कहा था, ‘सिनेमाघर पर 100% क्षमता के साथ खुल सकते हैं। हम जितना ज्यादा हो सके उतना टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित करते हैं।’
सिनेमाघरों के लिए एसओपी जारी करने के दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मौजूदा सैनिटेशन और कोविड प्रोटोकॉल पहले की तरह जारी रहेंगे। हालांकि, इस बार यह राहत दी गई है कि लोग थियेटर के अंदर मौजूद फूड स्टॉल से खाना खरीद सकेंगे।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक जारी रहेगी। एसओपी के अनुसार 100% सीटिंग की अनुमति केवल सिनेममाघरों में ही होगी।
सरकार ने सिनेमाघरों में डिजिटल काम करने पर जोर दिया है। सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि दर्शक टिकट खरीदने, खाने-पीने की चीजें लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करें।
सिनेमाघरों को भी पूरे दिन एडवांस टिकट बुकिंग के लिए ज्यादा बॉक्स ऑफिस काउंटर की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है, ताकि बुकिंग के समय भीड़ से बचा जा सके।
एसओपी में कोरोना वायरस से जुड़ी सावधानियां रखने पर भी जोर दिया गया है। इस दौरान मास्क पहनना, हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों को सभ्य तरीके से सांस लेने की हिदायत दी गई है।
एसओपी में कहा गया है कि दर्शकों को एंट्री पर थर्मल चैकिंग से गुजरना होगा। वहीं, फिल्म खत्म होने के बाद दर्शक एक लाइन में सिनेमा हाल से बाहर निकलेंगे, ताकि भीड़ की संभावनाओं से बचा जा सके। इसके अलावा भीड़ से बचने के लिए फिल्में एक से ज्यादा स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएंगी।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !